दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन स्टारर फिल्म अर्जुन पटियाला का नया गाना ''सच्चियां मोहब्बता'' रिलीज हो गया है. ये एक रोमांटिक ट्रैक है. गाने को सचेत टंडन ने गाया है. म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की पेयरिंग फैंस को पसंद आ रही है.
अर्जुन पटियाला के इस रोमांटिक सॉन्ग में कृति और दिलजीत बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच धीरे धीरे पनपते रोमांस को गाने में हाईलाइट किया गया है. कृति सेनन ने इंस्टा पर गाने को शेयर करते हुए लिखा- मोहब्बत ऐसी कि दिल में बस जाए! ये फिल्म सिनेमाघरों में 26 जुलाई को रिलीज होगी.
यहां देखें गाना...
View this post on Instagram
Advertisement
अर्जुन पटियाला का प्रोडक्शन दिनेश विजान, भूषण कुमार, संदीप लेजेल और कृष्ण कुमार ने किया है. मूवी के ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कॉप कॉमेडी को दिखाती इस फिल्म में वरुण शर्मा भी अहम रोल में हैं. सनी लियोनी पर फिल्माया गया सॉन्ग क्रेजी हबीबी vs डीसेंट मुंडा रिलीज हो चुका है.
लुका छुपी के बाद एक बार फिर अर्जुन पटियाला में कृति सेनन रिपोर्टर की भूमिका में हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं. मेकर्स ने अर्जुन पटियाला को इंडियन सिनेमा की 245वीं पुलिस पिक्चर बताया है. देखना होगा कि दिलजीत-कृति की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है. इससे पहले रिलीज हुई कृति की लुका छुपी हिट रही है.