बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रएला ने अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया है. दोनों के बारे में खबर है कि वे अब साथ में पाली हिल के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबित दोनों अब पाली हिल के इस अपार्टमेंट में साथ रहेंगे. वहीं अर्जुन की पत्नी हिल रोड हाउस में ही अपने दोनों बच्चों के साथ रहेंगी. अर्जुन और गैब्रिएला पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं.
अर्जुन अपनी पूर्व पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने के बाद साउथ अफ्रीकन मॉडल एक्ट्रेस गैब्रिएला के साथ क्लोज होने लगे थे. धीरे-धीरे दोनों काफी करीब आ गए और अक्सर ही इवेंट्स में साथ नजर आने लगे. सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी दोनों की साथ में तस्वीरें आनी शुरू हो गई. हालांकि खुलकर कभी भी दोनों ने इस बात को कुबूल नहीं किया लेकिन तस्वीरें बहुत कुछ कह जाती हैं.
View this post on Instagram
Rest and recovery , just as important as training. What’s your favourite work? #girlsofhrx @hrxbrand
कहा जाता है कि अर्जुन और ऋतिक रोशन के बीच बढ़ी दूरियों को कम करने में भी गैब्रिएला का अहम हाथ था. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि गैब्रिएला ने जनवरी में ऋतिक से मुलाकात की थी. हालांकि यह मुलाकात क्लॉदिंग ब्रांड HRX के साथ एक किस्म के अनुबंध के सिलसिले में थी.
View this post on Instagram
अब जबकि अर्जुन और गैब्रिएला ने साथ में रहना शुरू कर दिया है तो देखना ये होगा कि वे कब इस रिश्ते से जुड़ा अगला कदम लेते हैं. खबरों की मानें तो अर्जुन और गैब्रिएला इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
View this post on Instagram