scorecardresearch
 

शादी के 20 साल बाद पत्नी मेहर से अलग हुए अर्जुन रामपाल

एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. लंबे समय से दोनों के बीच रिश्तों में अनबन को लेकर खबरें आ रही थीं.

Advertisement
X
पत्नी के साथ अर्जुन रामपाल
पत्नी के साथ अर्जुन रामपाल

Advertisement

एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. लंबे समय से दोनों के बीच रिश्तों में अनबन को लेकर खबरें आ रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच दूरी का जिम्मेदार ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को माना जाता रहा है. प‍िछले दिनों खबरें आईं थी कि र‍िश्ते में आई कड़वाहट की वजह से अर्जुन अपना घर छोड़कर भी जा चुके हैं.

PHOTOS: पत्नी से अलग रह रहे अर्जुन, प्रीति जिंटा संग बिताया वक्त

बॉम्‍बे टाइम्‍स को द‍िए स्‍टेटमेंट के मुताब‍िक, अर्जुन रामपाल और उनकी वाइफ मेहर ने इस र‍िश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला कर ल‍िया है. दोनों शादी को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए बयान द‍िया क‍ि 20 सालों के इस खूबसूरत सफर को खत्‍म करने का वक्‍त है. हम दोनों अच्‍छे दोस्‍त रहेंगे और जब एक दूसरे को जरूरत होगी तो साथ भी देंगे. अर्जुन और मेहर ने 1998 में शादी की थी. उनकी बेटियों का नाम महिका और मायरा है.

Advertisement

At the premiere of #blueplanet have to watch it. Must watch. Mind blowing. #Blueplanet2 #recommended #mygirls

A post shared by Arjun (@rampal72) on

बता दें कि सुजैन, अर्जुन और मेहर पहले बहुत अच्छे दोस्त थे. कहा जाता है कि सुजैन और अर्जुन के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, जिसके बाद अर्जुन और मेहर के रिश्ते में दरार आई.

Advertisement
Advertisement