वर्साटाइल एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी अगली फिल्म रॉय की शूटिंग शुरू कर दी है. रॉय रोमांटिक थ्रिलर है, जो एक चोर की जिंदगी पर आधारित लव ट्राइएंगल है. फिल्म को पहली बार डायरेक्शन कर रहे विक्रमजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. अर्जुन के साथ जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में हैं.
शूटिंग के पहले दिन अर्जुन कपूर ने ट्वीट किया, “दुनिया में मूवी सेट से बेहतरीन जगह दूसरी कोई नहीं हो सकती. रॉय की शूटिंग शुरू करने के लिए बधाई. विकी सुपर फर्स्ट शॉट. जैसी चाहते हो वैसी फिल्म बनाओ.” रॉय को टी सीरीज और फ्रीवे पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के 15 फरवरी तक रिलीज होने की उम्मीद है.