scorecardresearch
 

धूम मचा रहा है डैडी का गाना 'आला रे आला गणेश'

गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली के जीवन पर बनी फिल्म डैडी का गाना लॉन्च किया गया है. इसे बड़े स्तर पर शूट किया गया है.

Advertisement
X
A still from song video
A still from song video

Advertisement

अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म डैडी का गाना ''आला रे आला गणेश'' लॉन्च किया गया है. गणेश चतुर्थी से पहले ये गाना दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. इसका म्यूजिक धूम मचाने वाला है.

बात दें कि डैडी गैंगस्टर अरुण गवली के जीवन पर आधारित फिल्म है. करीब ढाई मिनट के इस गाने को वाजिद ने गाया है और इसके बोल प्रशांत इंगोले और साजिद ने लिखे हैं. इसे यूट्यूब पर सवा लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है. वास्तविक घटना पर बनी फिल्म डैडी को अशीम अहलूवालिया ने डायरेक्ट किया है.

जानें कैसे हुई रील लाइफ डैडी की रियल लाइफ डैडी से पहली मुलाकात

 बात दें कि गैंगस्टर अरुण गवली जैसा दिखने के लिए अर्जुन ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है. वे बताते हैं, मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता थी कि मैं गवली जैसा दिखूं. इसके लिए मैं दो साल तक जिम नहीं गया. मैं वर्क आउट पूरी तरह बंद कर दिया था. मैंने करीब बीस किलो वजन अपना कम किया है. मुझे अपने किरदार के मुताबिक दुबला दिखना था.सुपारी किंग के नाम से कुख्यात था मुंबई का ये डॉन

Advertisement

 गवली की पत्नी का किरदार ऐश्वर्या राजेश निभा रही हैं. इस फिल्म में फरहान अख्तर भी नजर आने वाले हैं. मुंबई की अंधेरी गलियों से आने वाले अरुण की रोंगटे खड़ी कर देने वाली इस कहानी में कई ऐसे एंगल हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किस तरह मुंबई का एक गैंगस्टर बाद में नेता बन जाता है, ये जानना भी अपने आप में कम रोमांचक नहीं है. बीते चार दशकों की कहानी कहने वाली डैडी मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक नया ही चेहरा पेश करेगी. फिल्म आठ सितंबर को रिलीज हो रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement