scorecardresearch
 

Viral वीडियो: सपना चौधरी के गाने पर अर्जुन रामपाल का क्रेजी डांस

फिल्म पलटन की प्रमोशनल पार्टी में अर्जुन रामपाल ने सपना चौधरी के हिट सॉन्ग पर किया डांस. ये वीडियो वायरल हो रहा है. मूवी पलटन 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
तस्वीर मेें दीपिका कक्कड़, अर्जुन रामपाल और शोएब इब्राहिम
तस्वीर मेें दीपिका कक्कड़, अर्जुन रामपाल और शोएब इब्राहिम

Advertisement

सपना चौधरी के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल'  पर अब तक कई सेलेब्स के डांस वीडियो सामने आए हैं. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अर्जुन रामपाल, टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ डांस करते दिख रहे हैं.

ये वीडियो शोएब ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. सपना चौधरी के हिट नंबर पर शोएब शानदार डांस कर रहे हैं. तभी अर्जुन रामपाल भी डांस फ्लोर पर आते हैं. वीडियो में उनकी और शोएब की जुगलबंदी देखने लायक है. अर्जुन के डांस मूव्स ने तो पार्टी में समां ही बांध दिया. वे शोएब संग फनी डांस स्टेप्स करते दिखे.

When u have fabulous hosts to a party you ought to have crazy full of energy night!!! @rampal72 and me going full on crazy on one of my fav dance numbers... #paltan !! @nidhiduttaofficial @bindiyadutta6 @siddhid11 u guys are the best!!! thank you !! #aboutlastnight #paltanpromotions

Advertisement

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

मस्ती से भरी ये शाम टीम पलटन के नाम थी. फिल्म की प्रमोशनल पार्टी में दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब के साथ पहुंची थीं. पलटन में दीपिका एक्टर गुरमीत चौधरी के साथ नजर आएंगी. इस मूवी से दीपिका बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं अर्जुन रामपाल मूवी में अहम रोल में दिखेंगे.

जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म पलटन 7 सितंबर को रिलीज होगी. ये एक वॉर मूवी है, जो कि इंडो-चाइना युद्ध पर आधारित है. इसमें सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement