scorecardresearch
 

अर्जुन रामपाल मालदीव में गर्लफ्रेंड संग कर रहे हैं मस्ती, कपल ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. अर्जुन अपनी लेडी लव गैब्रिएला के साथ मालदीव के एग्जॉटिक बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जन रामपाल और गैब्रएला
अर्जन रामपाल और गैब्रएला

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. अर्जुन अपनी लेडी लव गैब्रिएला के साथ मालदीव के एग्जॉटिक बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड अपने फैंस के साथ मालदीव से लगातार अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं.

अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने अपने वेकेशन से फोटो साझा की है. फोटो में अर्जुन और गैब्रिएला दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग दिख रही है. फोटो में अर्जुन ग्रे शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी लेडी लव व्हाइट टी-शर्ट में पहने नजर आ रही हैं. गैब्रिएला ने अपनी फोटो को कैप्शन दिया, "Tropic of Aries."

View this post on Instagram

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

वहीं, अर्जुन रामपाल ने भी अपनी लेडी लव गैब्रिएला के साथ फोटो शेयर की. शर्टलेस फोटो में अर्जुन काफी बोल्ड लग रहे हैं. फोटो में वो अपनी गर्लफ्रेंड को पकड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी फोटो को कैप्शन दिया,  "When you wake up to this, you know you are blessed. #Maldives #anantaraveli #thelife"

Advertisement

View this post on Instagram

When you wake up to this, you know you are blessed. #Maldives #anantaraveli #thelife

A post shared by Arjun (@rampal72) on

ये कपल फिलहाल मालदीव के अंतरा वैली रिसोर्ट में रह रहा है. बता दें कि अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हैं. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को पिता बनने की जानकारी दी थी. हालांकि, दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है.

अर्जुन और गैब्रिएला की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी. बाद में दोनों की फिर से मुलाकात हुई. कुछ सालों बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement