लॉकडाउन में जहां कई लोग अपने घर में बंद हैं तो कई लोग घर से दूर फंस गए. अब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे लोग वापस अपने घर लौट रहे हैं. एक्टर अर्जुन रामपाल भी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटे अरीक संग मुंबई अपने घर लौट आए हैं. घर वापस लौटते ही वे अपनी दोनों बेटियों मायरा और माहिका से मिले.
लंबे समय बाद दोनों के साथ वक्त बिताते हुए अर्जुन बेहद खुश थे. अर्जुन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक फोटो भी साझा की. इसमें वे बेटी को माथे पर किस करते हुए नजर आए. दूसरी ओर अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने भी फोटो शेयर कर बताया कि वे लोग वापस मुंबई आ गए हैं. उन्होंने लिखा- 'वापस अपने शहर और अपने स्पॉट पर पहुंच गई हूं.'
बता दें लॉकडाउन के दौरान अर्जुन करजत में फंस गए थे. वे वहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे जब जनता कर्फ्यू लगा दिया गया. इसके बाद तो लॉकडाउन की घोषणा कर दीगई. ऐसे में अर्जुन ने करजत में रहने का फैसला लिया. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और उनके बेटे अरीक भी थे. तीनों ने करजत में अच्छा समय बिताया.
लॉकडाउन के दौरान अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए. उन्होंने करजत स्थित अपने दूसरे घर की वीडियो भी दिखाई थी. यहां स्विमिंग पूल, जिम, गार्डन और बाकी सुविधाएं मौजूद है. वहीं उनकी बेटियां मायरा और माहिका मुंबई में अपने अपार्टमेंट में थी. इस दौरान अर्जुन फोन पर लगातार अपनी बेटियों से संपर्क रखा करते थे.