scorecardresearch
 

अर्जुन रामपाल ने बेटे अरिक के बर्थडे पर शेयर की फोटो, पहली बार दिखाया चेहरा

अर्जुन ने अरिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज अरिक का पहला जन्मदिन है और उनका इंस्टाग्राम के अपने परिवार से रूबरू होने का भी वक्त है. आप सभी के धैर्य रखने का और हमें ढेर सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया. मिलिए छोटे रामपाल अरिक से. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे.

Advertisement
X
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, अरिक रामपाल, अर्जुन रामपाल
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, अरिक रामपाल, अर्जुन रामपाल

Advertisement

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के बेटे अरिक रामपाल का आज पहला जन्मदिन है. बेटे के जन्मदिन पर अर्जुन और गैब्रिएला बेहद खुश हैं. दोनों ने अभी तक बेटे के चेहरे को छुपाकर रखा था. हालांकि अब उन्होंने इससे पर्दा उठाने का फैसला कर लिया है. अरिक के पहले जन्मदिन पर अर्जुन और गैब्रिएला ने उनकी फोटोज को शेयर किया है.

पहली बार अर्जुन रामपाल ने दिखाया बेटे का चेहरा

अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के बेटे अरिक बेहद क्यूट हैं. इस गोलू-मोलू बच्चे की फोटोज देखकर आपका दिल पिघल जाएगा. अरिक के माता-पिता ने ढेरो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. फैन्स भी खुद को अरिक का दीवाना बनने से नहीं रोक पा रहे हैं. सभी इस क्यूट से बच्चे को ढेरों दुआएं से रहे हैं.

अर्जुन ने अरिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज अरिक का पहला जन्मदिन है और उनका इंस्टाग्राम के अपने परिवार से रूबरू होने का भी वक्त है. आप सभी के धैर्य रखने का और हमें ढेर सारा प्यार देने का शुक्रिया. मिलिए छोटे रामपाल अरिक से. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे.

Advertisement

View this post on Instagram

On Arik’s first birthday, it’s time to share his love with my insta family. Thank you all for your patience and all the love you have poured upon us. Meet the little Rampal. Arik. Happy birthday my boy. 🎂❤️🥳❤️

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

My babies... thank you my super talented @mahikaarampal for this lovely video. #happybirthdayArik

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

Happy 1 to the love of my life. Thank you for giving me joy and purpose beyond what I could have ever imagined. Grateful to watch you become a little human... you are so loved and we are so lucky. @arikrampal19

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

भारत के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना, आज तक नहीं टूटा उनका ये रिकॉर्ड

ट्विंकल खन्ना ने शेयर की पिता राजेश की पुरानी फोटो, डिंपल कपाड़िया संग आए नजर

बता दें कि अर्जुन रामपाल की मुलाकात गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से साल 2018 में हुई थी. गैब्रिएला एक साउथ अफ्रीकन मॉडल हैं. 2019 में गैब्रिएला और अर्जुन के बेटे अरिक का जन्म हुआ था. अर्जुन रामपाल, गैब्रिएला से पहले मेहर जेसिया के साथ थे. इन दोनों की शादी 20 साल चली. दोनों की दो बेटियां माहिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं. अर्जुन अपनी बेटियों के साथ गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement