scorecardresearch
 

अपने नन्हे बेबी से इस कारण से जलते हैं अर्जुन रामपाल, बताई मजेदार वजह

इस साल अप्रैल में अर्जुन रामपाल ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया था जब उन्होंने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रियएला प्रेग्नेंट हैं. 18 जुलाई को इस बच्चे का जन्म हुआ और अर्जुन और उनका परिवार काफी खुश हैं. अर्जुन ने हाल ही में फनी अंदाज में ये भी बताया कि वे अपने नन्हे बेबी के साथ काफी जलते भी हैं.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल अपनी बेटी के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
अर्जुन रामपाल अपनी बेटी के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

इस साल अप्रैल में अर्जुन रामपाल ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया था जब उन्होंने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रियएला प्रेग्नेंट हैं. 18 जुलाई को इस बच्चे का जन्म हुआ और अर्जुन और उनका परिवार काफी खुश हैं. अर्जुन ने हाल ही में फनी अंदाज में ये भी बताया कि वे अपने नन्हे बेबी के साथ काफी जलते भी हैं.

अर्जुन ने कहा, मैंने इससे क्यूट बेबी नहीं देखा है. मेरी बेटियां भी उसे बेहद प्यार करती है. जो भी उसे देखता है. उसके प्यार में पड़ जाता है. यही कारण है कि वो काफी स्पॉटलाइट चुरा रहा है और इसके चलते मैं उससे जलन महसूस कर रहा हूं. जब वो एक साल का होगा तो मैं उसकी तस्वीर शेयर करना चाहूंगा. अभी वो बेहद छोटा है और मैं काफी प्राइवेट इंसान हूं. फिलहाल तो वो अपनी मां ग्रैबियला जैसा दिखता है. अर्जुन कपूर ने जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे अपने बेटे का नाम शेयर किया था. अर्जुन ने अपने बेटे का नाम एरिक रामपाल रखा है.

Advertisement

View this post on Instagram

That gracious thing made of tears, of happiness, gratitude and light. A rainbow appeared into our lives. So blessed we feel, gratitude and abundance of joy. Welcome junior Rampal, into our lives. Thank you all for your graciousness, love and beautiful wishes. Say hello to baby Arik Rampal. #ArikRampal

A post shared by Arjun (@rampal72) on

आईपीएल पार्टी में हुई थी अर्जुन और ग्रैबिएला की मुलाकात

गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल उस वक्त चर्चा में आ गए जब उन्होंने अपनी 21 साल की शादी तोड़ दी थी. अर्जुन ने पत्नी मेहर जेसिया से तलाक ले लिया था. तलाक से पहले ही अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडस मां बन गईं थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.  अर्जुन और गैब्रएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी. कुछ सालों बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कुछ समय पहले एक वेबसीरीज में नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement