scorecardresearch
 

20 साल पहले पत्नी मेहर के लिए अर्जुन ने कही थी ये बात, वायरल Video

एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. इस बीच अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर के साथ टॉक शो में दिया इंटरव्यू वायरल हो गया है.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल-मेहर जेसि‍या
अर्जुन रामपाल-मेहर जेसि‍या

Advertisement

एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने 20 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. लंबे समय से दोनों के बीच रिश्तों में अनबन को लेकर खबरें आ रही थीं. प‍िछले दिनों खबरें आईं थी कि र‍िश्ते में आई कड़वाहट की वजह से अर्जुन अपना घर छोड़कर भी जा चुके हैं.

शादी के 20 साल बाद पत्नी मेहर से अलग हुए अर्जुन रामपाल

अर्जुन-मेहर के 20 साल बाद अलग होने के बाद एक पुराना इंटरव्यू सोशलमीड‍िया पर वायरल हो गया है. वीड‍ियो में अर्जुन रामपाल और मेहर ने शादी के बाद 1998 में एक सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू में जब सिमी ग्रेवाल अर्जुन रामपाल से पूछती हैं कि मेहर के साथ इस रिलेशनशिप को लेकर वह कितना ईमानदार हैं, इस पर अर्जुन कहते हैं. ‘मुझे लगता है कि हर रिलेशनशिप पूरी तरह से सच्चाई और विश्वास पर ही बनता है. यह 100 फीसदी भरोसे पर चलता है. अगर आप इसे इसमें ईमानदारी नहीं दिखाएंगे तो इसे रिलेशनशिप कहने का कोई मतलब नहीं है और इसे झूठ कहा जाए.

Advertisement

कभी हॉस्टल रूम में पत्नी के पोस्टर लगाते थे अर्जुन, ऐसी थी लवस्टोरी

र्जुन से यह भी पूछती हैं कि महिलाओं के बीच में उनकी पॉपुलैरिटी को लेकर यदि किसी रोज मेहर इनसिक्योर फील करने लगे? इस पर अर्जुन रामपाल कहते हैं- ‘यदि आपको अटेंशन मिल रही है तो मुझे लगता है कि यदि वह सचमुच आपसे प्यार करता है तो उसे भी इसमें आपको ज्वाइन कर लेना चाहिए.

बता दें बॉम्‍बे टाइम्‍स को द‍िए स्‍टेटमेंट के मुताब‍िक, अर्जुन रामपाल और उनकी वाइफ मेहर ने इस र‍िश्‍ते को खत्‍म करने का फैसला किया. दोनों शादी को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए बयान द‍िया क‍ि 20 सालों के इस खूबसूरत सफर को खत्‍म करने का वक्‍त है. हम दोनों अच्‍छे दोस्‍त रहेंगे और जब एक दूसरे को जरूरत होगी तो साथ भी देंगे. अर्जुन और मेहर ने 1998 में शादी की थी. उनकी बेटियों का नाम महिका और मायरा है.

Advertisement
Advertisement