scorecardresearch
 

रितिक-सुजैन के अलगाव पर अर्जुन रामपाल की सफाई

रितिक रोशन और सुजैन के बीच तलाक के पीछे अर्जुन रामपाल की भूमिका बताई जा रही है. लेकिन अब अर्जुन रामपाल ने अपना बयान जारी करके उन कयासों से इनकार किया है.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल

रितिक रोशन और सुजैन के बीच तलाक के पीछे अर्जुन रामपाल की भूमिका बताई जा रही है. लेकिन अब अर्जुन रामपाल ने अपना बयान जारी करके उन कयासों से इनकार किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा है, “इतने करीबी दोस्तों के अलग होने का फैसला वाकई काफी दुखद है. यह उनके लिए काफी मुश्किल घड़ी है और हमें उनके इस फैसले के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि अफवाहें फैलाने का काम करना चाहिए. आप सब की तरह मुझे इस बारे में खबरों के जरिये ही पता चला है. साथ ही इस मामले से मेरे जुड़े होने की बात भी खबरों से सामने आई है. लेकिन इन अफवाहों से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं और मेहर उनके लिए प्यार और शांति की कामना करते हैं और बतौर दोस्त उनके साथ हैं.”

Live TV

Advertisement
Advertisement