अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर ने हाल ही में अपने अलग होने की घोषणा की है. इसी के साथ ही अर्जुन रामपाल के एक मॉडल को डेट करने की खबरें आने लगीं. अर्जुन ने भी बिना देरी किए इस पर अपनी सफाई दे दी.
अर्जुन का नाम मॉडल नताशा स्टेनकोविक से जोड़ा जा रहा है. उन्हें कई रिपोर्ट में अर्जुन और मेहर की 20 साल की शादी टूटने की वजह भी बताया गया. लेकिन अर्जुन ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, कुछ लोग सुबह की ताजा कॉफी के साथ शुरू होते हैं, कुछ दूसरे ताजा हलचल पैदा करने वाले लिंक अप के साथ! अभी सिर्फ मैं और मेरा कप है.
Some mornings start with freshly brewed coffee , others with freshly stirred link ups !
Right now it’s just my cuppa and me ..... pic.twitter.com/Plevi4iUGg
— arjun rampal (@rampalarjun) June 5, 2018
बता दें कि नताशा को बॉलीवुड में फेम बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू' गाने से मिला था. गाने के सुपरहिट होते ही नताशा को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले थे.
पत्नी से अलग होने के बाद अर्जुन की इस एक्ट्रेस से बढ़ी नजदीकियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा स्टेनकोविक और अर्जुन रामपाल की पहली मुलाकात फिल्म 'सत्याग्रह' के सेट पर हुई, लेकिन इन दोंनो की अच्छी जान-पहचान फिल्म 'डैडी' के सेट पर मानी जाती है. इसके बाद से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती दिखने लगी है.