लॉकडाउन के दौरान एक्टर अर्जुन रामपाल करजत में फंस गए थे. हालांकि वे यहां अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला और बेटा अरीक भी थे, लेकिन उनकी दोनों बेटियां मायरा और माहिका मुंबई में रह थीं. अब लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद अर्जुन वापस मुंबई अपने घर लौट आए हैं. लंबे समय बाद अपनी बेटियों से मिलकर अर्जुन बेहद खुश हैं.
अर्जुन ने अपनी दोनों बेटियों मायरा और माहिका संग फोटो शेयर की है. इनमें वे अपनी बेटी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गैब्रिएला ने भी फोटो साझा करते हुए कहा कि वे वापस अपने शहर और अपने स्पॉट पर पहुंच गई हैं. इस बीच अर्जुन लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते थे.
View this post on Instagram
Finally time with my beauties. #daughters
Advertisement
पिछले दिनों एक्टर ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें गैब्रिएला उनकी दाढ़ी शेव करती हुई नजर आईं. उन्होंने इस वीडियो में कहा, क्वारनटीन अब 31 मई तक बढ़ गया है. तो अब मैं अपनी दाढ़ी को और बढ़ाना नहीं चाहता. इसलिए गैब्रिएला मेरी दाढ़ी काटने में मेरी मदद करेंगी. तो मैं अगले 2 घंटे तक कोई पोस्ट नहीं करूंगा.'
View this post on Instagram
लॉकडाउन में शूटिंग को मिस कर रहे वरुण धवन, शेयर की थ्रोबैक फोटो
रामायण के 'कुश' के लिए खास था पहला फोटोशूट, शेयर की अनसीन तस्वीरें
सुविधाओं से लैस है करजत स्थित अर्जुन का घर
मालूम हो कि अर्जुन रामपाल लॉकडाउन में करजत के अपने दूसरे घर में थे. उन्होंने बताया था कि वे गैब्रिएला और बेटे अरीक संग वहां सुरक्षित हैं. अर्जुन ने घर का वीडियो भी साझा किया था, जिसमें स्विमिंग पूल, जिम और काफी बड़ा गार्डन देखा जा सकता है. वहीं अर्जुन की दोनों बेटियां मायरा और माहिका मुंबई में अपने अपार्टमेंट में थीं. वे लोग फोन कॉल्स के जरिए एक-दूसरे के टच में थे.