scorecardresearch
 

जानें किस एक्टर को अपना भगवान मानते हैं अर्जुन रामपाल...

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की फिल्म 'रॉक ऑन 2' भी रिलीज होने वाली है. पेश है अर्जुन से हुई खास बातचीत के मुख्य अंश:  

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने हाल ही में 'आंखें 2' फिल्म भी साइन की है और उनकी 'रॉक ऑन 2' भी रिलीज होने वाली है. पेश है अर्जुन से हुई खास बातचीत के मुख्य अंश:

14 साल पहले 'आंखें' आई थी और अब 'आंखें 2'?
मुझे पता था कि फिल्म का सीक्वल जरूर बनेगा क्योंकि उसी हिसाब से पहले पार्ट का अंत हुआ था. इन 14 सालों में हम लोग भी काफी आगे बढ़े हैं. टेक्नॉलोजी में भी कई बदलाव आए हैं. अच्छी कहानी है और मैं खुश हूं.

इस बार किरदार कैसे आगे बढ़ेगा?
मेरा और अमिताभ बच्चन साहब का वही किरदार है जो पहले था. मैं ब्लाइंड अर्जुन का काम ही कर रहा हूं. इस बार कुछ नए किरदार भी होंगे. अनिल कपूर, अरशद वारसी आदि. मैं काफी उत्साहित हूं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर के बारे में आपकी क्या राय है?
अमिताभ बच्चन तो भगवान हैं. वो बहुत ही प्रेरणा देने वाले इंसान हैं. ये उनके साथ मेरी पांचवी फिल्म है. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं. उनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव होता है. अनिल कपूर के साथ कभी काम नहीं किया है. ये पहली बार है, जब हम दोनों साथ काम करेंगे. अनिल कपूर की भी एनर्जी कमाल की है. अरशद को मैं कई साल से जानता हूं, उम्दा एक्टर हैं.

2016-2017 में क्या-क्या कर रहे हैं?
पहले तो 'रॉक ऑन 2' रिलीज होगी. फिर 'कहानी 2' रिलीज होगी. इसके बाद 'डैडी' और फिर 'आंखें 2.'

'डैडी' इतनी लेट क्यों हो रही है?
नहीं लेट नहीं हो रही है, ये एक पीरियड फिल्म है तो हम उसी हिसाब से शूट करना चाह रहे थे. हम इसे 3 शेड्यूल में शूट करना चाह रहे थे. मुंबई में हर मौसम को दिखाने के लिए हम उसी के हिसाब से समय पर शूट कर रहे थे. अभी भी फिल्म का एक्शन सिक्वेंस बचा है. लगभग 10-12 दिन का शूट बाकी है.

जब फिल्में नहीं कर रहे होते हैं, तो क्या करते?
मैं पहाड़ों में चला जाता हूं, नेचर के करीब चला जाता हूं. फ्री होता हूं तो बाहर जरूर जाता हूं.

Advertisement

फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं?
अभी तो सिर्फ 'डैडी' फिल्म प्रोड्यूस कर रहा हूं, उसके बाद और भी फिल्में करूंगा.

डायरेक्टर भी बनने के चांसेज हैं?
अभी तो नहीं, बस अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं.

कोई ड्रीम रोल है?
मुझे लगता है कि 'डैडी' फिल्म में शायद मैं ड्रीम रोल प्ले कर रहा हूं. वैसे तो आप जब भी किसी किरदार को निभाते हैं तो वो ड्रीम रोल ही होता है.

युवा एक्टर्स में कौन आपको पसंद हैं?
मुझे तो सारे पसंद हैं. वो सब हम लोगों से ज्यादा बेहतर हैं. आज कल स्क्रिप्ट काफी अलग है. उनमें आत्मविश्वास बहुत है, हम लोग बहुत शर्माते थे.

Advertisement
Advertisement