पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और सलमान खान के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं. लेकिन अर्जुन रामपाल ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का खंडन किया है और कहा है कि ये सिर्फ अफवाह है, इस पर ध्यान ना दिया जाए.
आपको बता दें कि एक ऑनलाइन पोर्टल ने ये खबर दी थी कि कुछ दिनों पहले अर्जुन रामपाल और सलमान खान की मुलाकात हुई थी. दोनों ने साथ साथ डिनर किया
था. जैसा की हम जानते हैं कि कभी अच्छे दोस्त रहे शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल के रिश्ते इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं. इसी सिलसिले में सलमान और अर्जुन
के बीच बातचीत होने लगी. लेकिन जब अर्जुन सलमान से शाहरुख की बुराई करने लगे तो सलमान को ये सब अच्छा नहीं लगा. सलमान ने तुरंत अर्जुन को उनके घर से
चले जाने को कहा.
अफवाहों का बाजार गर्म होता देख इस मामले पर अर्जुन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. ट्विटर के जरिए उन्होंने साफ किया कि ये सब एक अफवाह है और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल ऐसे किसी भी कंट्रोवर्सी पर तुंरत अपनी प्रतिक्रिया दे देते हैं. इससे पहले उन्होंने ट्विटर के ही जरिए सुजैन खान से अपना नाम जोड़े जाने की खबरों का खंडन किया था.
So now I am bitching abt SRK to @BeingSalmanKhan at Salman's residence. Says trustworthy Pinkvilla.What crap.When I never was at any dinner
— arjun rampal (@rampalarjun) January 30, 2015
It is so wrong to just make up stories. When there is not an iota of truth in them? Is this what journalism has stooped to? It's really sad
— arjun rampal (@rampalarjun) January 30, 2015