scorecardresearch
 

अर्जुन रामपाल पर 1 करोड़ का लोन न लौटाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Arjun Rampal sued for failing to repay loan एक एंटरटेनमेंट कंपनी ने अर्जुन रामपाल के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कंपनी का अरोप है कि अर्जुन ने उसे एक करोड़ रुपए का लोन नहीं लौटाया है.

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल

Advertisement

अर्जुन रामपाल एक विवाद में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक एंटरटेनमेंट कंपनी ने मामला दर्ज कराया है‌. कंपनी का आरोप है कि उसने अर्जुन रामपाल को एक करोड़ रुपए का लोन दिया था, लेकिन उन्होंने इसे वापस नहीं लौटाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने पिछले साल मई महीने में वाईटी एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी से ब्याज पर 1 करोड़ रुपए लिए थे. इसमें शर्त थी कि वह 90 दिन के अंदर 12 फीसदी ब्याज के साथ पूरा लोन वापस लौटा देंगे. लेकिन अर्जुन ने ऐसा नहीं किया.

अर्जुन ने इस मामले में अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने कंपनी से लिए कर्ज का पूरा भुगतान कर दिया है. इसके बावजूद कंपनी ने उनके ख‍िलाफ केस कर दिया. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान मैं यह कोर्ट में साबित कर दूंगा. वाईटी एंटरटेनमेंट की तरफ से बताया गया कि अर्जुन ने एक पोस्ट डेटेड चेक दिया था. लेकिन जब 23 अगस्त 2018 को उसे कैश करने की कोशि‍श की गई तो खाते में पैसे न होने के कारण बाउंस हो गया.

Advertisement

View this post on Instagram

Spread the love. Happy Valentines to all. #valentines

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

Guess where???

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

Morning flights.... enroute Delhi. Good morning. #airportdiaries✈️

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

At a wedding, not mine!!! #saifgothansy congratulations ♥️ outfits by the maestro @rohitbalofficial ty brother felt good.

A post shared by Arjun (@rampal72) on

View this post on Instagram

Saying goodbye to 2018. Can’t wait for 2019. Happy2019 to my Insta family. #welcome2019 #happynewyeareve

A post shared by Arjun (@rampal72) on

यह है कंपनी का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 8 अक्टूबर 2018 में अर्जुन को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 138 के तहत कानूनी नोटिस भेजा गया था. नोटिस के मुताबिक, उन्हें 14 दिन के अंदर ब्याज सहित लोन की राश‍ि का भुगतान करना था, लेकिन अर्जुन ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद कंपनी ने 29 अक्टूबर को अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में रामपाल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद अर्जन रामपाल ने 22 नवंबर को 7.5 लाख रुपए दिया था, लेकिन पूरे कर्ज का भुगतान करने में असफल रहे. मंगलवार को उनके खिलाफ बंबई हाईकोर्ट में एक करोड़ 50 हजार रुपए की रिकवरी के लिए कॉमर्शियल मुकदमा दायर किया गया है.

Advertisement
Advertisement