अर्जुन रामपाल एक विवाद में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक एंटरटेनमेंट कंपनी ने मामला दर्ज कराया है. कंपनी का आरोप है कि उसने अर्जुन रामपाल को एक करोड़ रुपए का लोन दिया था, लेकिन उन्होंने इसे वापस नहीं लौटाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने पिछले साल मई महीने में वाईटी एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी से ब्याज पर 1 करोड़ रुपए लिए थे. इसमें शर्त थी कि वह 90 दिन के अंदर 12 फीसदी ब्याज के साथ पूरा लोन वापस लौटा देंगे. लेकिन अर्जुन ने ऐसा नहीं किया.
अर्जुन ने इस मामले में अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने कंपनी से लिए कर्ज का पूरा भुगतान कर दिया है. इसके बावजूद कंपनी ने उनके खिलाफ केस कर दिया. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान मैं यह कोर्ट में साबित कर दूंगा. वाईटी एंटरटेनमेंट की तरफ से बताया गया कि अर्जुन ने एक पोस्ट डेटेड चेक दिया था. लेकिन जब 23 अगस्त 2018 को उसे कैश करने की कोशिश की गई तो खाते में पैसे न होने के कारण बाउंस हो गया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Morning flights.... enroute Delhi. Good morning. #airportdiaries✈️
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह है कंपनी का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 8 अक्टूबर 2018 में अर्जुन को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 138 के तहत कानूनी नोटिस भेजा गया था. नोटिस के मुताबिक, उन्हें 14 दिन के अंदर ब्याज सहित लोन की राशि का भुगतान करना था, लेकिन अर्जुन ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद कंपनी ने 29 अक्टूबर को अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में रामपाल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद अर्जन रामपाल ने 22 नवंबर को 7.5 लाख रुपए दिया था, लेकिन पूरे कर्ज का भुगतान करने में असफल रहे. मंगलवार को उनके खिलाफ बंबई हाईकोर्ट में एक करोड़ 50 हजार रुपए की रिकवरी के लिए कॉमर्शियल मुकदमा दायर किया गया है.