कन्फ्यूज न हों. अर्जुन कपूर डायरेक्टर का किरदार निभा रहे हैं, वह भी रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में. अर्जुन और रणबीर की फिल्म 'रॉय' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक थ्रिलर को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है और विक्रमजीत सिंह ने डायरेक्ट.
फिल्म में अर्जुन रामपाल कबीर ग्रेवाल नाम के डायरेक्टर का रोल कर रहे हैं और वे फिल्म में सुपरस्टार आरके को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में जैक्लीन लीड ऐक्ट्रेस हैं और वे डबल रोल में हैं, यानी अर्जुन और रणबीर दोनों से ही इश्क फरमाती नजर आएंगी.
फिल्म में रणबीर कपूर का नाम 'रॉय' है और वे असल में एक चोर होते हैं. वे एक असंभव लूट को अंजाम देते हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है. फिल्म में मिस्ट्री फैक्टर भी है. अर्जुन का कैरेक्टर कबीर ग्रेवाल रॉय की जिंदगी पर आधारित दो फिल्मों को डायरेक्ट करता नजर आएगा, जिनमें रॉय लीड में होगा. लेकिन रॉय की असल जिंदगी और फिल्म में उनके किरदार निभाने को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा गया है. ऐसे में इंतजार तो बनता है. फिल्म वैलेंटाइंस डे से एक दिन पहले यानी अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी.