हाल ही में फिल्म 'रॉय' में अहम किरदार में नजर आने वाले अर्जुन रामपाल जल्द फिल्म 'डैडी' में नजर आएंगे.
इस फिल्म में अर्जुन रामपाल एक नई लुक में नजर आएंगे जिसके चलते वह दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. इस फिल्म में वह गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली के मुख्य किरदार में हैं. अर्जुन रामपाल ने इस बारे में ट्वीटर पर जानकारी शेयर की.
Hello everyone. Hope all is well. The beards growing. Scripting. Prepping for
Daddy the film. Gearing up for a super ride. Love and light.
— arjun rampal (@rampalarjun) April 18, 2015
उन्होंने ट्वीट किया, सभी को नमस्कार, उम्मीद है कि सब ठीक होंगे. दाढ़ी बढ़ रही है, डैडी के लिए तैयारियां चल रही हैं.
- इनपुट IANS