scorecardresearch
 

जज्बाती हुए अर्जुन रामपाल, सोशल मीड‍िया पर ल‍िखी मां के संघर्ष की कहानी

एक्टर अुर्जन रामपाल ने मां के न‍िधन पर सोशल मीड‍िया पर ल‍िखा इमोशनल पोस्ट.

Advertisement
X
मां के संग अर्जुन रामपाल
मां के संग अर्जुन रामपाल

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मां का रव‍िवार को न‍िधन हो गया. लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही अर्जुन की मां ग्वेन रामपाल ने मुंबई में अंत‍िम सांस ली. अर्जुन ने मां के न‍िधन पर सोशल मीड‍िया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट ल‍िखी.

अर्जुन ने ल‍िखा, "लंबे समय से कैंसर से सफलता पूर्वक जंग लड़ते हुए 27 अक्टूबर को मां ने अंतिम सांस ली. इस दुख की घड़ी में उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे साथ मुश्क‍िल वक्त में खड़े रहे. आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद."

View this post on Instagram

‪After a long and successful fight my mother fought with her cancer, she breath her last on the 27th of Oct. In the time of our grievance, I just know that I have many people to thank and be grateful to, for giving her those extra years with us. Thank you #CarloGreco #thechampalimaudfoundation #DrLarryNorton ‬#sloaneketteringmemorialnyc all the faculty and doctors at #Kokilabeinhospital #luke @lalitkmodi my dearest #family #friends and all of you who have prayed for her. Your support and your love, has been felt deep within. I am forever grateful. My mother is at Peace. #RIPMa love you all. Thank you.

Advertisement

A post shared by Arjun (@rampal72) on

अर्जुन रामपाल ने उनकी मां का इलाज कर रहे सभी डॉक्टर्स को खास धन्यवाद द‍िया.

बता दें इंड‍िया टुडे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अर्जुन रामपाल की मां को ट्रिपल न‍िगेट‍िव ब्रेस्ट कैंसर ड‍िटेक्ट हुआ था. इस बारे में प‍िछले द‍िनों एक्टर ने ट्व‍िटर पर जानकारी दी थी. अर्जुन रामपाल की मां के अंत‍िम संस्कार में उनकी गर्लफ्रेंड गैबरीला और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेस‍िया अपनी दोनों बेट‍ियों संग पहुंचीं. हालांकि अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री का कोई बड़ा स‍ितारा नहीं द‍िखा. किम शर्मा अपने बॉयफ्रेंड हर्षवर्द्धन के साथ पहुंची थीं.

Advertisement
Advertisement