scorecardresearch
 

अर्जुन रामपाल के लिए अंधेरी स्टेशन से कपड़े

फिल्म डी डे में अर्जुन रामपाल के रोल को असल जिंदगी के करीब लाने के लिए फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने उनके लिए अंधेरी स्टेशन के बाहर से कपड़े खरीदे.

Advertisement
X

कैरेक्टर में जान फूंकने के लिए ऐक्टर्स क्या कुछ नहीं नहीं करते हैं. हाल ही में अर्जुन रामपाल के लिए डी डे फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने भी कुछ ऐसा ही किया. अर्जुन के रोल को असल जिंदगी के करीब लाने के लिए निखिल ने उनके लिए अंधेरी स्टेशन के बाहर से कपड़े खरीदे.

अर्जुन इस बारे में कहते हैं, “अंधेरी स्टेशन बाजार से कपड़े खरीदने का आइडिया निखिल का ज्यादा था. जिससे फिल्म में दिखाई जा रही सिचुएशन को और अधिक दम मिले. मुझे भी यह जूते इस्तानबुल के एक सेकंड हैंड स्टोर में मिले थे जो मुझे एकदम से आकर्षक लगे थे. जैसे उनका कोई पूरा एक इतिहास हो. यह बिल्कुल मेरे कैरेक्टर रुद्र प्रताप की तरह हैं. मैंने पूरी फिल्म में इन्हें पहना है.” फिल्म में अर्जुन रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट की भूमिका में हैं.

डायरेक्टर निखिल आडवाणी का कहना है कि उनके कैरेक्टर पर कराची के कोठों की झलक की दरकार थी. इसलिए हमने उनके कपड़े 2,000 रु. में अंधेरी स्टेशन के बाहर से खरीदे. देखें यह सब कवायद क्या रंग लाती है.

Advertisement
Advertisement