scorecardresearch
 

अर्जुन कहते हैं मैं किस बहुत अच्छा करती हूं: आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को अभी बॉलीवुड में आए हुए ज्यादा अरसा नहीं गुजरा है लेकिन उन्होंने सीख लिया है कि किस तरह सुर्खियों में रहा जाता है. टू स्टेट्स में अपने को-स्टार अर्जुन कपूर को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा, आप भी हैरत में रह जाएंगे.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर

आलिया भट्ट को अभी बॉलीवुड में आए हुए ज्यादा अरसा नहीं गुजरा है लेकिन उन्होंने सीख लिया है कि किस तरह सुर्खियों में रहा जाता है. टू स्टेट्स में अपने को-स्टार अर्जुन कपूर को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा, आप भी हैरत में रह जाएंगे.

Advertisement

टू स्टेट्स में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की कैमिस्ट्री को हर जगह पसंद किया जा रहा है. रोमांटिक कॉमेडी के सांग्स और ट्रेलर भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, और युवाओं में खास तौर से. कुछ दिन पहले आलिया और अर्जुन के बीच असल जिंदगी में भी 'कुछ-कुछ' होने की बातें सामने आई थीं, हालांकि इसकी सच्चाई तो पता नहीं लेकिन आलिया ने अपने नए टैलेंट को जरूर दर्शकों के सामने रखा है.

हाल ही में आलिया कुछ शरारती मूड में थीं और वह बड़े उत्साह के साथ जवाब दे रही थीं. उनसे जब यह पूछा गया कि सबसे अच्छे ढंग से क्या कर सकती हैं, तो उन्होंने शरारत भरे अंदाज में कहा, 'मैं किस (चुंबन) बहुत अच्छे ढंग से करती हूं और ऐसा अर्जुन का कहना है.' बेशक उन्होंने यह शरारत भरे अंदाज में कहा लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि इससे उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा ही होगा.

Advertisement

डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की टू स्टेट्स चेतन भगत के इसी नाम से छपी किताब पर आधारित है. इस कैमिस्ट्री को देखने के लिए आपको 18 अप्रैल तक इंतजार करना होगा.

Advertisement
Advertisement