scorecardresearch
 

अर्जुन-सोनाक्षी के 'तेवर' का पहला पोस्‍टर रिलीज

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्‍म 'तेवर' का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. पहले पोस्‍टर पर अर्जुन का चेहरा है और फिल्‍म के कुछ दृश्‍य है.

Advertisement
X
तेवर का पहला पोस्‍टर
तेवर का पहला पोस्‍टर

अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्‍हा की फिल्‍म 'तेवर' का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है. पहले पोस्‍टर पर अर्जुन का चेहरा है और फिल्‍म के कुछ दृश्‍य है.
दुनिया देखेगी अर्जुन-सोनाक्षी का 'तेवर'

Advertisement

'तेवर' का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है और फिल्‍म में मनोज बाजपेयी भी हैं. फिल्‍म में अर्जुन पिंटू की भूमिका में दिखेंगे, जो कबड्डी चैंपियन हैं और सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.

वहीं, सोनाक्षी सिन्‍हा आगरा की लड़की की भूमिका में है और अर्जुन कपूर से प्‍यार करती हैं. फिल्‍म में श्रुति हसन का एक डांस नंबर भी है. आपको बता दें कि 'तेवर' तेलुगू फिल्‍म 'ओकाडु' का रीमेक है, जिसमें महेश बाबू और भूमिका चावला हैं. 'तेवर' का निर्देशन संजय कपूर ने किया है और यह 9 जनवरी 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


Advertisement
Advertisement