अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का सॉन्ग 'हाई हील्स' हाल ही में रिलीज हुआ है. करीना और अर्जुन इस फिल्म के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे.
इससे पहले फिल्म के लॉन्च हुए पोस्टर में अर्जुन और करीना के लिप-लॉक किसिंग सीन को लेकर यह फिल्म फैन्स के बीच काफी चर्चा में है. अब जब फिल्म का पार्टी सॉन्ग रिलीज हुआ है तो अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस सॉन्ग को अपने फैन्स के साथ शेयर किया.
Da new party anthems here #highheels @Mann_meetbros @asliyoyo @THEJAZDHAMI @TSeries @ErosNow https://t.co/X5dFZBWfOj pic.twitter.com/c76KvLn69i
— Arjun Kapoor (@arjunk26) February 21, 2016
अर्जुन कपूर इस गाने की वजह से अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं क्यूंकि इस गाने में वो 4-इंच की हाई हील्स पहनकर डांस करते दिखाए गए हैं. एक सूत्र के अनुसार, 'अर्जुन ने इस गाने की शूटिंग से करीब एक हफ्ता पहले से हील्स पहनकर चलने की प्रैक्टिस की. यही नहीं, शूटिंग वाले दिन भी डांस स्टेप्स और मूव्स के लिए उन्होंने साथ घंटे तक इसकी रिहर्सल की. जिस स्टाइलिस्ट ने अर्जुन के साथ काम किया है, उसने अर्जुन के नाप की हील्स कस्टम-मेड बनाई हैं ताकि वो कम्फर्टेबल रहें.'
इस गाने में करीना और अर्जुन पंजाबी धुन पर साथ नाचे हैं. वीडियो में करीना एक स्लीक फॉर्मल पैंट-सूट में हैं और उनका लुक काफी अलग हटकर है. यह गाना जैज धामी और अदिति सिंह शर्मा ने गाया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं कुमार ने. यह गाना पॉपुलर सिंगर हनी सिंह के सुपरहिट गाने 'हाई हील्स' का रिवाइज्ड वर्जन है.
डायरेक्टर आर बाल्की की यह फिल्म आज के जमाने के मॉडर्न हस्बैंड-वाइफ रिलेशनशिप के बारे में है. इसमें अर्जुन ने एक होम-मेकर का रोल किया है और करीना एक वर्किंग वुमन के रोल में हैं. फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी.
हनी सिंह का सुपरहिट गाना...