आइफा के दौरान होस्ट परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना ने वहां मौजूद फिल्मी दुनिया के कई सितारों को तरह-तरह के चैलेंज दिए और ऐसा ही एक चैलेंज उन्होंने अर्जुन कपूर को भी दिया. जब परिणीति और आयुष्मान ने अर्जुन को नीचे बैठे देखा तो उन्होंने अर्जुन को चार इंच ऊंचे लाल रंग के हील वाले स्टेलेटोज पहनने के लिए कहा. उन्हें एक फास्ट सांग पर डांस भी करना था.
अर्जुन ने भी बखूबी यह कर दिखाया और मेरी देसी लुक पे जमकर नाचे. अगला टारगेट अनुराग कश्यप थे और उन्होंने बड़े ही प्यार के साथ अपने हाथ को वैक्स करवा लिया. आर.माधवन ने बैली डांस किया और कृति सेनन ने शादियों वाला डांस करके तो पूरा माहौल ही बदल डाला.