करीना कपूर के भाई अरमान जैन सोमवार को अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी की वीडियो और तस्वीर दोनों ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. हर तस्वीर, हर वीडियो इस समय वायरल है और फैंस को अपना दीवाना बना रही है. अब क्योंकि करीना कपूर खान लड़के वालों की तरफ से हैं तो बारात में धमाकेदार डांस होना तो लाजिमी था. अपने भाई की शादी में करीना, करिश्मा, सैफ सभी ने खूब डांस किया और माहौल को बेहतरीन बना दिया.
तैमूर का डांस वायरल
लेकिन सारी लाइमलाइट ले लूटे सैफ के बेटे और अरमान के छोटे भांजे तैमूर अली खान. जी हां, तैमूर ने अपने मामा की शादी में ऐसा डांस किया कि सब देखते ही रह गए.
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. वीडियो में सैफ ने तैमूर को अपने कंधों पर बिठा रखा है. अब तैमूर अपने पापा के कंधों पर बैठे-बैठे ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तैमूर का ये क्यूट डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में करीना, सैफ और तैमूर के कपड़ो की भी खूब तारीफ हो रही है. एक तरफ करीना ने खूबसूरत पीली साड़ी पहन रखी है तो वही सैफ ट्रेडिशनल लुक भी खूब जंच रहा है. तैमूर ने ट्रेडिशनल नीले रंग का कुर्ता पहन रखा है. वैसे तैमूर के डांस ने महफिल जरूर लूटी लेकिन करीना और करिश्मा के पैर भी कम नहीं थिरके. अपने भाई की शादी में दोनों ने खूब मस्ती की. कभी वो डांस करती दिखाई दी तो कभी बूमरैंग बनाते.
भाई अरमान जैन की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर, वीडियो Viral
View this post on Instagram
~ Armaan ki Baraat💃🏼💕💓✨ , • كارينا و كاريشما مع العريس ابن عمتهم #آرمان من العرس اليوم ✨💓💘💕
अरमान जैन की शादी उन चुनिंदा शादियों में शुमार हो चली है जिसमें लगभग पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की. अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या रॉय से लेकर बिजनेस टायकून नीता अंबानी तक सभी ने इस शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वैसे शादी की तरह ही अरमान की संगीत सेरेमनी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. उस प्रोग्राम में भी कई सितारों ने शिरकत की. लेकिन पिता ऋषि कपूर की खराब तबीयत के चलते रणबीर कपूर संगीत सेरेमनी में शामिल नहीं हो पाए. वो आलिया के साथ दिल्ली रवाना हो गए थे.
भाई अरमान जैन की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर, वीडियो Viral
खबरों की माने तो अरमान जैन ने पिछले साल जुलाई में ही अनीसा मल्होत्रा को प्रपोज कर दिया था. उस एक प्रपोज के बाद आज दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.