scorecardresearch
 

अरमान ने 1 करोड़ में सुलझाया विवाद, गर्लफ्रेंड को पीटने पर हुई थी FIR

अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा से पैसे देकर विवाद सुलझाया.

Advertisement
X
नीरू रंधावा के साथ अरमान कोहली
नीरू रंधावा के साथ अरमान कोहली

Advertisement

पिछले दिनों अरमान कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा का विवाद खुलकर सामने आ गया. अरमान की लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा ने उन पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अरमान पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

कई दिनों तक फरार रहने के बाद अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इसके बाद नाटकीय ढंग से नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली. अरमान ने ये पूरा मामला कोर्ट के बाहर अपने दोस्त को एक करोड़ रुपए देकर सेटल किया था. शुक्रवार को अरमान को रिहा कर दिया गया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया है.

गर्लफ्रेंड को पीटने के बाद फरार अरमान कोहली हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान फरारी के दौरान अपने दोस्त बाबा के लोनावाला वाले फार्महाउस में छि‍पे थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की.

Advertisement

अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement