scorecardresearch
 

इसलिए बहुत खास है अरमान मलिक के गले की गोल्डन चेन

एजेंडा आज तक कार्यक्रम में सिंगर अरमान मलिक ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनछुए पहलुओं पर बातचीत की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान गाना गाकर समा बांध दिया.

Advertisement
X
अरमान मलिक
अरमान मलिक

Advertisement

एजेंडा आज तक 2018 हर बार की तरह इस बार भी ज्वलंत बातचीत का गवाह बना. सेशन के पहले दिन अलग अलग विषयों पर कई सत्र हुए. इन्हीं में से एक सत्र "गाता रहे मेरा दिल" भी था. इस सेशन में मेहमान थे बॉलीवुड सिंगर अरमान मालिक. सत्र मॉडरेट किया आज तक के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने. इस दौरान अरमान ने अपनी गायकी की शुरुआत करी, करियर में आए उतार चढ़ाव और तमाम अनछुए पहलुओं पर बातचीत की. उन्होंने अपने गले में पड़ी रहने वाली गोल्डन चेन के पीछे की कहानी भी बताई.

View this post on Instagram

“When you’re inside the dubbing room and you’re like that’s the best take you will get. You shall get no more.” 🤣 which other singer feels me? #SingerThings #OutfitOverload #ButILookGoodInIt #SoDontCare

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik22) on

Advertisement

उन्होंने बताया कि मेरी एक फीमेल फैन हैं जिनका नाम है सुनैना. ये चेन उसने कैलिफोर्निया में दिया. ये गोल्ड क्राउन शेप्ड चेन है. उन्होंने पता नहीं कैसे होटल का पता लगाया और वहां आकर मुझे ये गिफ्ट दिया. वो प्यार से मुझे प्रिंस बुलाती हैं. अरमान ने कहा कि आप जो देख रहे हैं ये सब फैन्स का ही दिया है.

रीमिक्स और रीमेक्स पर कही ये बात-

अरमान ने वर्तमान समय में होने वाले गानों के रीक्रिएशन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "मौलिकता ख़त्म नहीं हो रही है. वो है, बस उसे दिखाया नहीं जा रहा. रीक्रिएशन आज एक ट्रेंड बन गया है. सब फॉलो कर रहे हैं." अरमान ने कहा, "हम भी चाहते हैं कि मौलिक गानों का दौर वापस आ जाए. लेकिन रीक्रिएशन इतना लोकप्रिय है कि प्रोड्यूसर वही कर रहे हैं."

View this post on Instagram

No one is you and that’s your power!⚡️💯

A post shared by ARMAAN MALIK (@armaanmalik22) on

अरमान ने कहा कि उन्होंने भी काफी रीक्रिएशन गाए हैं. अरमान ने घर से निकलते ही गाया था. उन्होंने कहा कि हमने उस गाने को नया रूप दिया था. हमने मुखड़ा तक बदल दिया. अरमान ने कहा, "कभी कभी ये बहुत बुरा भी हो सकता है. अब ऐसा फेज आ गया है कि हम कुछ कह नहीं सकते. पर चाहते हैं कि मौलिक म्यूजिक और ज्यादा आए. रीमिक्स कम हो जाए. वैसे पहले भी रीमिक्स बनते थे. उस टाइम भी लोकप्रिय होते थे. एक फेज है ये, निकल जाएगा."

Advertisement

Advertisement
Advertisement