scorecardresearch
 

भारतीय सेना पर बनी कौन सी फिल्म पर हो गया बवाल, रक्षा मंत्रालय ने भी नहीं दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय की तरफ से आर्मी पर बनी एक फिल्म को एनओसी नहीं दी गई है. कहा गया है कि वो फिल्म आर्मी को खराब छवि में दिखाती है. उस फिल्म में एक एक अफसर को समलैंगिक दिखाया गया है.

Advertisement
X
सेना पर बनी फिल्म पर बवाल
सेना पर बनी फिल्म पर बवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म पर आरोप- आर्मी को खराब छवि में दिखाया गया
  • अफसर का कश्मीरी लड़के साथ रोमांटिक रिश्ते पर बवाल

देश में आर्मी और जवानों पर कई फिल्में बनाई जाती हैं. बॉलीवुड के लिए हमेशा से एक पसंदीदा जॉनर रहा है. लेकिन इस बार आर्मी पर बनी एक फिल्म रक्षा मंत्रालय ने अपनी मंजूरी देने से मना कर दिया है. उस फिल्म को NOC नहीं दी गई है. बीजेपी नेता वरुण गांधी ने सदन में ये मुद्दा उठाया था. उनके सवाल पर रक्षा मंत्रालय ने एक विस्तृत जवाब दिया है.

Advertisement

वैसे जिस फिल्म को NOC नहीं दी गई है वो एक आर्मी अफसर की कहानी है जिसकी कश्मीरी लड़के के साथ रोमांटिक रिलेशन रहती है. आसान शब्दों में ये फिल्म एक आर्मी अफसर को समलैंगिक दिखाती है. लेकिन इस फिल्म को रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी देने से इसलिए मना कर दिया है, क्योंकि उनकी नजरों में ऐसी फिल्म भारतीय सेना को खराब छवि में दिखाती है.

जवाब में इस बात पर भी जोर दिया गया कि किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया है. सरकार का ये फैसला अनुच्छेद 14 का भी उल्लघंन नहीं करता है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारा हर फैसला देश की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सेनाओं का अनुशासन, सेनाओं की परंपरा को आधार बनाकर लिया जाता है. रक्षा मंत्रालय की माने तो इस फैसले से अनुच्छेद 19 का भी उल्लघंन नहीं होता है क्योंकि सभी को बोलने की आजादी जरूर दी गई है, लेकिन कुछ पाबंदियां भी रहती हैं.

Advertisement

ये भी जानकारी दी गई है कि किसी की फिल्म को इसलिए NOC दी जाती है जिससे ये पुख्ता हो सके कि सेना को खराब छवि में नहीं दिखाया जा रहा है. हर तथ्य को सही तरीके से दिखाया जा रहा है, इस पर भी नजर रहती है. वहीं कोई गोपनीय जानकारी फिल्म के जरिए साझा ना कर दी जाए, इस पर भी NOC देने से पहले जोर रहता है. सरकार ने अपने जवाब में बताया है कि उनकी तरफ से पिछले साल 16 प्रस्तावों को NOC प्रदान की गई थी. सिर्फ एक प्रस्ताव खारिज हुआ था और एक पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement