scorecardresearch
 

डिलीवरी से पहले बेबी बंप के साथ अर्प‍िता ने कराया आखि‍री फोटोशूट

एक हफ्ते में सलमान खान मामा बनने वाले हैं. जी हां, अर्पि‍ता क‍ी एक हफ्ते में डिलीवरी होने वाली है. अर्प‍िता और आयुष ने फोटोशूट कराया है.

Advertisement
X
अर्पि‍ता खान और आयुष शर्मा
अर्पि‍ता खान और आयुष शर्मा

Advertisement

सलमान खान की बहन अर्प‍िता के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में सलमान की छोटी बहन अर्पिता ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया है. इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों में अर्पिता के पति उनको बहुत प्यार से माथे पर चूमते नजर आ रहे हैं.

अर्पिता ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बताया जा रहा है कि पैरेंट्स बनने से पहले अर्पिता और आयुष का यह लास्ट फोटोशूट है. अर्पिता की डिलीवरी इसी हफ्ते होने वाली है.

अर्पिता की 2014 में आयुष शर्मा से शादी हुई थी. अब वह मां बनने वाली हैं , इसी फरवरी में वेलेंटाइन डे पर उनकी गोद भराई हुई थी.

Advertisement
Advertisement