सलमान खान की बहन अर्पिता के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में सलमान की छोटी बहन अर्पिता ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया है. इन बेहद खूबसूरत तस्वीरों में अर्पिता के पति उनको बहुत प्यार से माथे पर चूमते नजर आ रहे हैं.
अर्पिता ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बताया जा रहा है कि पैरेंट्स बनने से पहले अर्पिता और आयुष का यह लास्ट फोटोशूट है. अर्पिता की डिलीवरी इसी हफ्ते होने वाली है.
Love you @aaysharma pic.twitter.com/0rnUEqBuD6
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) March 27, 2016
अर्पिता की 2014 में आयुष शर्मा से शादी हुई थी. अब वह मां बनने वाली हैं , इसी फरवरी में वेलेंटाइन डे पर उनकी गोद भराई हुई थी.