scorecardresearch
 

सलमान के घर आए नन्हे मेहमान की तस्वीर अाई सामने

बॉलीवुड के दबंग खान के घर एक नन्हा मेहमान आया है. जी हां, सलमान की बहन अर्पि‍ता ने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement
X
अर्प‍िता और आयुष ने कराया फोटोशूट
अर्प‍िता और आयुष ने कराया फोटोशूट

Advertisement

सलमान की बहन अर्पिता खान ने बेटे को जन्म दिया है. अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके ये जानकारी दी.

आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा राजकुमार अहिल आ गया है'

Our Prince has arrived 😃😃😃😃

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

देवांश पटेल ने सलमान के परिवार की एक फोटो ट्वीट की. देवांश ने लिखा, 'लड़का हुआ है, सुनते हो? ये देखो, सलमान मामा बन गया. आयुष और अर्पिता को मुबारक'.

अर्प‍िता ने मुंबई के हिंदूजा हेल्थ केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. अर्पिता की पिछले वर्ष ही आयुष से शादी हुई थी.

Advertisement
Advertisement