सलमान की बहन अर्पिता खान ने बेटे को जन्म दिया है. अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके ये जानकारी दी.
आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा राजकुमार अहिल आ गया है'
देवांश पटेल ने सलमान के परिवार की एक फोटो ट्वीट की. देवांश ने लिखा, 'लड़का हुआ है, सुनते हो? ये देखो, सलमान मामा बन गया. आयुष और अर्पिता को मुबारक'.
LADKA HUA HAI, sunnte ho? Yeh dekho, @BeingSalmanKhan MAMA ban gaya. Congratulations @khanarpita @aaysharma Chweety! pic.twitter.com/akbPxHTUl0
— Devansh Patel (@PatelDevansh) March 30, 2016
अर्पिता ने मुंबई के हिंदूजा हेल्थ केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. अर्पिता की पिछले वर्ष ही आयुष से शादी हुई थी.