scorecardresearch
 

पुलिस ने बंद कराई सलमान की बहन अर्प‍िता की बर्थडे पार्टी

सलमान खान की बहन अर्पिता खान के जन्मदिन की पार्टी में उस समय खलल पड़ गया जब देर रात चल रही पार्टी को पुलिस ने आकर बंद करवा दिया.

Advertisement
X
सलमान खान और उनकी बहन अर्पि‍ता
सलमान खान और उनकी बहन अर्पि‍ता

सलमान खान की बहन अर्पिता खान के जन्मदिन की पार्टी में उस समय खलल पड़ गया जब देर रात चल रही पार्टी को पुलिस ने आकर बंद करवा दिया.

Advertisement

दरअसल बांद्रा में पेसिफिक हाइट्स में रहने वाली अर्पिता का जन्मदिन था, जिसकी पार्टी में सलमान खान, अरबाज खान, सोनाक्षी सिन्हा, करन जौहर सहित अनेक फिल्मी सितारे मौजूद थे.

नियम के अनुसार रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बंद होना चाहिए था लेकिन इसके बावजूद देर रात तक अर्पिता के घर पार्टी चल रही थी.

पुलिस ने कहा कि देर रात बजने वाले लाउडस्पीकर की शिकायत आई थी. जिसकी वजह से हमे लाउडस्पीकर बंद कराना पड़ा. इस मामले पर पुलिस ज्यादा कुछ बोलने से बचती रही.

गौरतलब है अर्पिता के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सलीम खान, हेलन, अरबाज खान, सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, रितेश और जेनेलिया, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर के अलावा कई नामी फिल्मी हस्ति‍यां पार्टी में मौजूद थीं.

Advertisement
Advertisement