सलमान खान की बहन अर्पिता खान के जन्मदिन की पार्टी में उस समय खलल पड़ गया जब देर रात चल रही पार्टी को पुलिस ने आकर बंद करवा दिया.
दरअसल बांद्रा में पेसिफिक हाइट्स में रहने वाली अर्पिता का जन्मदिन था, जिसकी पार्टी में सलमान खान, अरबाज खान, सोनाक्षी सिन्हा, करन जौहर सहित अनेक फिल्मी सितारे मौजूद थे.
नियम के अनुसार रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बंद होना चाहिए था लेकिन इसके बावजूद देर रात तक अर्पिता के घर पार्टी चल रही थी.
पुलिस ने कहा कि देर रात बजने वाले लाउडस्पीकर की शिकायत आई थी. जिसकी वजह से हमे लाउडस्पीकर बंद कराना पड़ा. इस मामले पर पुलिस ज्यादा कुछ बोलने से बचती रही.
गौरतलब है अर्पिता के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सलीम खान, हेलन, अरबाज खान, सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, रितेश और जेनेलिया, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर के अलावा कई नामी फिल्मी हस्तियां पार्टी में मौजूद थीं.