सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उनका बेटा आहिल 3 साल का हो गया है. अर्पिता की प्रेग्नेंसी की बात सुनकर उनके घरवालों की एक्साइटमेंट चरम पर है. एक इंटरव्यू में अर्पिता खान ने बताया कि ये गुडन्यूज सुनकर सलमान खान का कैसा रिएक्शन था.
स्पॉटबॉय से बातचीत में अर्पिता खान से जब पूछा गया कि सलमान खान ने गुडन्यूज सुनकर क्या कहा था? जवाब में अर्पिता ने कहा कि पूरा खानदान ये खबर सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड है. अर्पिता ने बताया कि उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी. लेकन जब उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. जनवरी में अर्पिता की डिलीवरी होगी .
जब अर्पिता से पूछा गया कि क्या उन्होंने बच्चे का नाम सोचा है? जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक नहीं सोचा है. लड़का होगा या लड़की, ये देखने के बाद ही वे नाम पर फैसला लेंगे.
View this post on Instagram
इससे पहले आईफा के ग्रीन कारपेट पर अर्पिता खान अपने पति आयुष शर्मा संग पहुची थीं. जहां मीडिया से बातचीत में आयुष ने पत्नी की प्रेग्नेंसी को कंफर्म करते हुए कहा था- ''जल्द ही गुडन्यूज मिलेगी. हां अर्पिता और मैं दूसरे बेबी को एक्पेक्ट कर रहे हैं. ये एक शानदार जर्नी है. ये फिर से शुरू हुआ है. हम बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.''
कब हुई थी अर्पिता-आयुष की शादी?
अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी 4 साल पहले हुई थी. वे अपने बेटे आहिल से बेहद प्यार करते हैं. आहिल पूरे खान परिवार का लाडला है. सलमान खान भी बहन अर्पिता के बेटे आहिल को बेहद प्यार करते हैं . कई बार मामा-भांजे की बॉन्डिंग देखने को मिली है. आहिल सलमान खान की फिल्म के सेट पर भी विजिट करते हैं.