scorecardresearch
 

बहन और भांजे के साथ बेहद क्यूट अंदाज में नज़र आए सलमान खान

होली के मौके पर सलमान की बहन अर्पिता ने एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
सलमान खान, आहिल और अर्पिता
सलमान खान, आहिल और अर्पिता

Advertisement

सलमान खान को फैमिली मैन कहा जाता है. वे अक्सर अपनी मां, पिता और भाइयों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान सलमान और उनकी मां की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. अक्सर सभी त्योहारों को अपनी फैमिली के साथ धूमधाम से बिताने वाले सलमान अपनी लेटेस्ट तस्वीर में बहन अर्पिता के साथ दिखाई दिए. अर्पिता द्वारा शेयर की गई बेहद क्यूट तस्वीर में सलमान अर्पिता और भांजे आहिल के साथ नज़र आ रहे हैं. अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. एक तरफ सलमान आहिल को थामे खड़े हैं वही दूसरी तरफ अर्पिता मौजूद हैं.

अर्पिता ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - मेरी लाइफ एक फ्रेम में. मेरे भाई और मेरा बेटा. शुक्रिया भगवान.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में हैं.  इस मल्टीस्टारर फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म साल 2014 में आई साउथ कोरियाई फिल्म 'ओड टू माइ फादर' का हिंदी रीमेक है. फिल्म के टीज़र में सलमान कई अलग-अलग अवतार में नजर आए थे और उनके फैंस को अब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

Advertisement

View this post on Instagram

My life in one frame😍 My brother & My son. Thank you god for the choicest blessing 🙏

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

View this post on Instagram

♥️#HappyWomensDay

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Shoot in a shoot....... @varundvn @bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Yesterday Rajjo and Chulbul Pandey Coincidentally met with Mahesh Sajid and Wajid...#dabangg8yrs. See u in #Dabangg3 next year

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इसके अलावा हाल ही में सलमान ने घोषणा की थी कि वे संजय लीला भंसाली के साथ कई सालों बाद काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के अलावा आलिया भट्ट भी साथ नजर आएंगी. ये पहली बार होगा जब सलमान और आलिया की जोड़ी बनने जा रही है. सलमान और भंसाली ने आखिरी बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया था. इसके बाद भंसाली उन्हें अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और भंसाली के डायरेक्शन तले तीन सुपरहिट फिल्में देकर रणवीर सिंह सुपरस्टारडम को छूने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement
Advertisement