बिहार के मुजफ्फरपुर की स्थानीय अदालत ने फिल्म 'रामलीला' के निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इन लोगों के खिलाफ फिल्म 'रामलीला' के कुछ दृश्यों के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला है.
इसके अलावा एक और प्रोड्यूसर किशोर लुल्ला, म्यूजिशियन और गीतकार के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एसपी सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि मामले से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर 4 जून को कोर्ट पेश किया जाए.
पिछले साल नवंबर महीने में वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से आईपीसी की कई धाराओं में दाखिल की गई शिकायत के बाद ये गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. ओझा का आरोप है कि फिल्म के कुछ दृश्यों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.