scorecardresearch
 

फिल्म 'इरादा' में दिखेगी अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह की जोड़ी

'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' में साथ नजर आई अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह की जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर से दिखेगी. फिल्म एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड होगी.

Advertisement
X
अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)
अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह (फाइल फोटो)

'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' में साथ नजर आई अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह की जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर से दिखेगी. फिल्म एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड होगी.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार नसीरुद्दीन शाह और अरशद फिल्म 'इरादा' में एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म निशांत और अपर्णा मिलकर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे भी अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं.

अरशद ने कहा, 'नसीर साहब एक रत्न हैं, हां हमने एक फिल्म साइन की है लेकिन इस बार कॉमेडी अंदाज की जगह सीरियस मुद्दा है. मैं एक पुलिस वाले के रोल में हूं और वहीं नसीर साहब बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement