कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले अरशद वारसी जल्द जैकी भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अरशद का तालिबानी लुक देखने को मिलेगा.
कई बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी कर लोगों को हंसाने वाले अरशद इस बार पाकिस्तान के कराची शहर के मूवी लवर्स को भी हंसाएंगे. क्योंकि इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान के कमर्शियल हब माने जाने वाले कराची शहर पर बेस्ड है.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो अरशद ने ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें अरशद बतौर तालिबानी आतंकवादी नजर आ रहे हैं.
and that is my taliban look in "Welcome to Karachi" pic.twitter.com/1q5Zhcvp1X
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) October 29, 2014
इस फिल्म में पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अमेरिकी कलाकार भी काम कर रहे हैं.