बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी बहुत अच्छो डांसर और बेहतरीन कोरियोग्राफर (नृत्य निर्देशक) भी हैं. इसके बावजूद अरशद को प्रायः फिल्मों में अपने डांस के जौहर दिखाने को नहीं मिलता. वे कहते हैं कि आने वाली फिल्मों ‘चांस पे डांस’ और शार्टसर्किट में भी उन्हें नाचने का मौका नहीं मिल पा रहा है.
अरशद कहते हैं, ‘मैं क्या कर सकता हूं? मुझे नाचना बहुत पसंद है और मैं अच्छा नाचता हूं लेकिन निर्देशक मुझे नाचने नहीं देते. मैंने कई बार उनसे कहा कि मुझे फिल्मों में डांस करने का मौका दें लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया.’
अरशद ने अपनी पहली फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में अपनी नृत्य कला का जौहर दिखाया था. बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले वे स्टेज शोज के लिए कोरियोग्राफी भी करते थे. उन्होंने इंग्लिश जाज डांसिंग के जरिए एक प्रतियोगिता भी जीती थी.