scorecardresearch
 

'फ्रॉड सैयां' में ठग का रोल करेंगे अरशद वारसी, क्रू मेंबर्स को दान किए 50 जोड़ी शूज

'फ्रॉड सैयां' में एक ठग की भूमिका निभा रहे अरशद वारसी का कहना है कि रोमांटिक टच के साथ इस तरह के किरदार को निभाना रोमांचक है.

Advertisement
X
अरशद वारसी
अरशद वारसी

Advertisement

मुन्नाभाई एमबीबीएस के बाद सर्किट के किरदार से मशहूर हुए अरशद वारसी अब नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'फ्रॉड सैयां'. इसमें एक ठग की भूमिका निभा रहे अरशद वारसी का कहना है कि रोमांटिक टच के साथ इस तरह के किरदार को निभाना रोमांचक है. इस फिल्म में अरशद भोला प्रसाद त्रिपाठी की भूमिका में हैं, जिसमें वह पैसों के लिए कई महिलाओं से शादी करता है और एक दिन वह पकड़ा जाता है, जिससे वह मुश्किल में पड़ जाता है. यह पहली बार नहीं है जब पर्दे पर इस तरह की भूमिका निभा रहे हों.

अरशद ने कहा, "मुझे लगता है कि ठग का किरदार निभाने में बहुत मजा आता है. एक ठग वास्तविक जीवन में बहुत ही रोचक किरदार है, लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि कोई ऐसी चीज नहीं है जिसमें कोई कला न हो. 'फ्रॉड सैयां' में, मैं एक रोमांटिक ठग हूं, जो एक नई चुनौती है." फिल्म में सौरभ शुक्ला और सारा लॉरेन जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Convince ur BAE before she calls you A'BE! ❤️❤️❤️❤️ @fraudsaiyaan releasing 18jan @rvcjinsta thank u so much for this ..so cute! 🤗🤗🤗 @jhadisha @prakashjproductions #bollywood #comedy #movie

A post shared by florasaini (@florasaini) on

View this post on Instagram

Marrrrry Christmas from @fraudsaiyaan & team! @prakashjproductions @saurabhshuklafilms @kanishkgangwal @jhadisha @saralorenofficial @elliavrram @aahutee #FraudSaiyaan

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi) on

View this post on Instagram

Khelta hai yeh game, #FraudSaiyaan hai iska name. @FraudSaiyaan @prakashjproductions @KanishkGangwal @saurabhshuklafilms @saraloren101 @ElliAvrRam @prakashjha27 @dishajha @tips

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi) on

क्रू मेंबर्स को गिफ्ट किए 50 जोड़ी शूज

अरशद वारसी ने एक नेक काम किया है. उन्होंने अपनी फिल्म फ्राॅड सैयां के क्रू मेंबर्स को 50 जोड़ी शूज दान किए हैं. उन्होंने सभी के लिए इनकी खरीदारी की थी. उनकी को-स्टार फ्लॉरा सैनी का कहना है कि दूसरे लोगों को अरशद वारसी से सीखना चाहिए, वे रियल लाइफ में भी काफी जेनुइन इंसान हैं.

Advertisement
Advertisement