scorecardresearch
 

अरशद वारसी बने जासूस जो भी करवालो, फिल्म में सोहा का बिकनी अवतार भी, देखें ट्रेलर

बड़े पर्दे के हंसोड़ सर्किट, जॉली-जॉली अरशद वारसी अब जासूस ‘जो भी करवालो’ के रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अरसद के साथ सोहा अली खान और शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं

Advertisement
X
फिल्म मिस्टर जो भी करवालो का एक सीन
फिल्म मिस्टर जो भी करवालो का एक सीन

बड़े पर्दे के हंसोड़ सर्किट, जॉली-जॉली अरशद वारसी अब जासूस ‘जो भी करवालो’ के रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अरशद के साथ सोहा अली खान और शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं.ये जासूस इतना फनी और काबिल है कि अपने असाइनमेंट को एक दिन खिसका देता है क्योंकि उस दिन उसे मां के साथ सब्जी लेने जाना है. वह खुद भी कहता है कि मुझे इतना कुछ आता है कि कुछ भी नहीं आता. फिल्म की  एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने बिकनी अवतार को लेकर खासी चर्चा में हैं. इसके अलावा शक्ति कपूर भी अरसे बाद ठीक ठाक वजन वाले रोल में नजर आएंगे इसमें. देखें फिल्म का ट्रेलर

Advertisement

Advertisement
Advertisement