scorecardresearch
 

अरशद का संग यानी फनः हुमा कुरैशी

अपने हैपी गो लकी स्वभाव के लिए मशहूर अरशद वारसी फिल्म डेढ़ इश्किया की शूटिंग के दौरान लोगों को हमेशा जोक्स सुनाकर हंसाते रहे. सेट पर हमेशा मौज-मस्ती का माहौल बना रहा. उनकी इस अदा की हुमा कुरैशी भी कायल हो गईं.

Advertisement
X
हुमा कुरैशी, अरशद वारसी
हुमा कुरैशी, अरशद वारसी

अपने हैपी गो लकी स्वभाव के लिए मशहूर अरशद वारसी फिल्म डेढ़ इश्किया की शूटिंग के दौरान लोगों को हमेशा जोक्स सुनाकर हंसाते रहे. सेट पर हमेशा मौज-मस्ती का माहौल बना रहा.

Advertisement

शूटिंग के दौरान जब भी कलाकारों को ब्रेक मिलता था, तो अरशद क्रॉसवर्ड यानी शब्द पहेलियां बुझाने के खेल में लग जाते थे. हर कोई इस खेल में इतना व्यस्त हो जाता था कि जब दोबारा शूटिंग के लिए बुलाया जाता था, तो लोगों को खेल के खत्म होने का इंतजार करना पड़ता था.

डेढ़ इश्किया में अरशद वारसी के साथ रोमांटिक पात्र निभा रही हुमा अरशद के बारे में कहती हैं, ‘अरशद का संग यानी कि फन. वे बेहतरीन कलाकार हैं. वे आपको हमेशा अपने ह्यूमर से व्यस्त रखते हैं.’ विशाल भारद्वाज के प्रोडक्शन और अभिषेक चौबे के डायरेक्शन वाली यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. देखें दोनों ने कितना फन किया है.

Advertisement
Advertisement