scorecardresearch
 

अरेबियन लुक में अर्शी खान का बेली डांस, वायरल हुआ Video

टीवी शो में डायन बनीं अर्शी खान. पार्टी में दिखाया बेली डांस का जलवा.

Advertisement
X
अर्शी खान
अर्शी खान

Advertisement

कलर्स के सीरियल सावित्री देवी... में अर्शी खान डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनके आने से शो में नया ट्विस्ट आ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कबीर-पिया की सगाई में शानदार बेली डांस कर रही हैं.

इस जश्न में डायन बनीं अर्शी खान ने अपने डांस का जलवा दिखाया. वे शो में नयनतारा के रोल में हैं. पार्टी के दौरान अर्शी ने अपने शानदार डांस मूव्स से वहां मौजूद लोगों को इंप्रेस किया.

View this post on Instagram

@arshikofficial as #nayantara ka kare gi item song jisse Dekh Mr.Malhotra ke udd jaye Ge hosh.. Dekh te rahe SavitriDevi College And Hospital Monday To Friday only on ColorsTv #realentertainer #RealArshikhan #entertainerarshi😘😘 #savitridevicollegeandhospital🏥 #colorstv #arshikhan#arshikofficial #AwaamKiJaanArshiKhan #arshians

A post shared by ArshikiAwam (@arshikiawam) on

Advertisement

ओरेंज कलर की ड्रेस में अर्शी खान काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस स्पेशल सेगमेंट के लिए उन्हें अरेबियन लुक दिया गया. उन्होंने अपने मुंह को कवर कर रखा है. बता दें, अर्शी शो में डॉक्टर मल्होत्रा से बदला लेने आई हैं.

बिग बॉस के बाद अर्शी खान के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है. वे कई टीवी शोज में कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा अर्शी कई पार्टियों और इवेंट्स में बतौर गेस्ट नजर आती हैं. उनके पास इन दिनों काम की कमी नहीं है. अर्शी को बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. शो में उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

Advertisement
Advertisement