scorecardresearch
 

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान के पैर दबा क्यों माफी मांग रहे हैं मनु पंजाबी?

बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अर्शी खान और मनु पंजाबी हाल ही में एक इवेंट में उदयपुर में मिले. यहां दोनों ने जमकर मस्ती की.

Advertisement
X
मनु पंजाबी और अर्शी खान
मनु पंजाबी और अर्शी खान

Advertisement

बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान और मनु पंजाबी हाल ही में एक इवेंट में राजस्थान के उदयपुर में मिले. यहां दोनों ने जमकर मस्ती की. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो, अर्शी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसमें मनु पंजाबी, अर्शी खाना से माफी मांगते और पैर दबाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, दोनों ने एक फन वीडियो बनाया है. इसमें गाने पर दोनों एक्ट कर रहे हैं. फिल्म वीरे दी वेडिंग के सॉन्ग "तारीफां" पर एक्ट कर रहे हैं. मनु मस्तीभरे अंदाज में पैर दबा रहे हैं और माफी मांग रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अर्शी ने लिखा- नखरे क्यों करती है. ऐसे ही करूंगी न आपको तो नखरे उठाने पड़ेंगे.

इसके अलावा एक और वीडियो अर्शी ने शेयर किया है. इसमें दोनों साथ में डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि मनु पंजाबी बिग बॉस 10 और अर्शी खान बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Nakhre ku krti hai 💕❤️❤️❤️❤️❤️ Aise he krungi n aapko to Nakhre uthane padenge ❤️ 👑 😂 😂 😂 😂 😂 #BigBoss11 #ArshiKhan #arshikhanteam #arshikhan #arshikhanofficial #arshikhanawaamkijaan #salmankhan #epic#arshians #bigboss10 #arshikhanfans #arshikhanfc #arshikhan #awamkijaan #arshians #amazing #arshikhanawaamkijaan ❤️ #eyes#realityshow #Queen#dubai #funny#prilaga#beautiful ❤️ @manupunjabim3

A post shared by ARSHI KHAN Awaam ki jaan 786 (@arshikofficial) on

View this post on Instagram

Ohhhhhhoooo Mere rashqe qamar Haaaaahaaaa Amazing event in udaipur Haaaaaaye Sach me mazaaa aaa gaya @manupunjabim3 big boss season 10 ki jaan

A post shared by ARSHI KHAN Awaam ki jaan 786 (@arshikofficial) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्शी खान, इश्क में मर जावां, सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे शोज में कैमियो रोल निभा चुकी हैं. बिग बॉस 11 से अर्शी खान को बहुत पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. शो में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के साथ उनकी अच्छी दोस्ती थी. शो में आने से पहले अर्शी काफी कॉन्ट्रोवर्सी में रही थीं. शो में जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया था.

वहीं, मनु पंजाबी की बात करें तो उन्होंने बिग बॉस 10 से लोगों का दिल जीता. उन्हें काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement