Bigg Boss 13 में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है. करीबन 4 महीने बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिलेगा. अपकमिंग शो में आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक अपनी बहन से मिलने आएंगे. इस दौरान दोनों भाई-बहन इमोशनल होते दिखेंगे.
कृष्णा अभिषेक को है आरती सिंह पर गर्व
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में आरती सिंह को रोते हुए देखा जा सकता है. भाई कृष्णा को देख आरती खुद को रोक नहीं पातीं. वे कृष्णा के गले लगकर खूब रोती हैं. वहीं कृष्णा आरती से कहते हैं कि उन्हें उनपर गर्व है. कृष्णा ने कहा- ''मेरा सबसे बड़ा प्राउड मोमेंट पता है क्या है, जब किसी ने कहा वो देखो आरती का भाई है. तूने बहुत अच्छा गेम खेला है. तूने अपने मान-सम्मान को मेंटेन किया हुआ है. मुझे तुझपर गर्व है.''
View this post on Instagram
पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर कर कृष्णा ने खुद को आरती सिंह के भाई के नाम से पहचाने जाने पर खुशी जताई थी. कृष्णा ने लिखा था- ''पिछले दिनों दिल्ली में था. एक शख्स मेरे पास आया और उसने मुझे कहा आप आरती के भाई हो ना. उस वक्त मैंने गर्व महसूस किया. एयरपोर्ट पर, शो पर, हर कोई आरती के बारे में बात करता है. महिलाएं मेरे पास आकर कहती हैं- हम आरती को बहुत प्यार करते हैं. लोग कहते हैं कि सर, हम आरती को देख रहे हैं. वे शो में अच्छा कर रही हैं. एक भाई के लिए ये गर्व का पल है.''
View this post on Instagram
Advertisement
फैमिली वीक में माहिरा शर्मा की मां और शहनाज गिल के पिता भी शिरकत करेंगे. माहिरा की मां पारस को सख्त हिदायत देती हैं कि वे उनकी बेटी को गाल पर किस ना करें. वहीं शहनाज गिल के पिता उन्हें पारस छाबड़ा के खिलाफ भड़काते हुए नजर आते हैं. 4 महीने के लंबे इंतजार के बाद परिवारवालों से मिलना काफी इमोशनल कर देने वाला है. फैंस को इस एपिसोड के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार है.