scorecardresearch
 

नेशनल टीवी पर कभी स्वयंवर नहीं करेंगी गोविंदा की भांजी आरती सिंह, बताई ये वजह

एक इंटरव्यू में आरती सिंह ने बताया कि वे कभी नेशनल टीवी पर स्वयंवर जैसे शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं. जानें एक्ट्रेस ने इस इंकार की क्या वजह बताई है.

Advertisement
X
आरती सिंह
आरती सिंह

Advertisement

बिग बॉस के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को नया शो मुझसे शादी करोगे मिला है. इस शो में पारस और शहनाज अपने लिए पार्टनर की तलाश पूरी करेंगे. बिग बॉस में आरती सिंह ने कई बार कहा था कि उन्हें शादी करनी है. आरती की शादी को लेकर बेकरारी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन मुझसे शादी करोगे में आरती को नहीं लेकर मेकर्स ने पारस-शहनाज को लिया.

क्यों स्वयंवर नहीं करेंगी आरती सिंह?

अब स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में आरती सिंह ने बताया कि वे कभी नेशनल टीवी पर स्वयंवर जैसे शो का हिस्सा नहीं बन सकतीं. आरती ने साफ कहा- अगर मुझे स्वयंवर का ऑफर आता तो मैं वो शो करने से मना कर देती. मैं उस शो को कभी नहीं करती. जब आरती सिंह ने इस इंकार की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा- मुझे शादी करनी है, मेला नहीं लगाना.

Advertisement

राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है

View this post on Instagram

#ColorsColorsColors 💛💚🖤 . 📸: @shivangi.kulkarni

A post shared by Arti Singh (@artisingh5) on

एक्ट्रेस ने कहा- हमारे यहां पहले फैमिली देखी जाती है, फिर लड़का देखा जाता है. मेरे घर पर तो आज तक यही चला है कि खानदान क्या है. ये ऐसा है. तो अगर मुझे स्वयंवर ऑफर होता तो मैं कभी इसे करने के लिए राजी नहीं होती. आरती ने बताया कि वे लव मैरिज पर्सन हैं. वे प्यार में पड़ना चाहती हैं. लेकिन वे प्यार में कभी लकी नहीं रही. उनके रिलेशनशिप रहे लेकिन कोई भी शादी तक नहीं पहुंच सका. इसलिए कभी उन्हें ऐसा भी लगता है कि लव मैरिज उनके लिए नहीं बनी है.

BB ट्रॉफी जीतकर भी हारे सिद्धार्थ, किन गलतियों की वजह से हो रही बदनामी?

क्यों 10 लाख का बैग लेकर नहीं निकलीं आरती?

आरती सिंह ने बताया- मेरे मन में 10 लाख को लेकर कभी लालच नहीं रहा. क्योंकि शो में रहकर मेरे अंदर ढेर सारा कॉन्फिडेंस आया. मैं अपने इस कॉन्फिडेंस को 10 लाख रुपए के लिए नहीं खोना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement