scorecardresearch
 

आयुष्मान के करियर में लगातार पांचवीं हिट है आर्टिकल 15, अब तक हुई इतनी कमाई

क्रिकेट विश्वकप मैच और बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की कमाई के तूफान के बीच आर्टिकल 15 की कमाई शानदार हो रही है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

क्रिकेट विश्वकप मैच और बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की कमाई के तूफान के बीच आर्टिकल 15 की कमाई शानदार है. आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म भारतीय बाजार में अब तक 27.68 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को भी आर्टिकल 15 ने बढ़िया कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ने मंगलवार को करीब 3.67 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ फिल्म अब तक करीब 27.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

आयुष्मान की लगातार पांचवीं हिट

आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करियर की लगातार पांचवीं हिट है. आर्टिकल 15 से पहले 2017 में आयुष्मान की बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान जबकि 2019 में अंधाधुन और बधाई हो को शानदार कामयाबी मिली थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Does the feeling of being unheard, unnoticed leave you exasperated? Now think of crores of Indians who go through this everyday! #Article15 on 28 June Link in bio @anubhavsinhaa @talwarisha #ManojPahwa #nassar @sayanigupta @mohdzeeshanayyub @ashishsverma @ronjinichakraborty @shubhro30 #SushilPandey #AakashDhabade #KumudMishra @gauravkapata @zeestudiosofficial @zeemusiccompany @benarasmediaworks

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

आर्टिकल 15 समाज में जातीय भेदभाव की कहानी को दर्शाती है. फिल्म की काफी चर्चा है. तमाम लोग इसके पक्ष और विपक्ष में बातें कर रहे हैं. बताते चलें कि आर्टिकल 15 का निर्माण 18 से 20 करोड़ के बजट में हुआ है. फिल्म ने वीकेंड में ही निर्माण लागत वसूल लिया है.

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ट्रेंड बना हुआ है. माना जा रहा है कि कम बजट की ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा बिजनेस करने में कामयाब होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आईपीएस अजय रंजन का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement