क्रिकेट विश्वकप मैच और बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की कमाई के तूफान के बीच आर्टिकल 15 की कमाई शानदार है. आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म भारतीय बाजार में अब तक 27.68 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को भी आर्टिकल 15 ने बढ़िया कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ने मंगलवार को करीब 3.67 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ फिल्म अब तक करीब 27.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
#Article15 maintains a strong grip on Day 5... Biz was affected in #Mumbai and surrounding areas due to heavy rainfall... Metros are trending well... Fri 5.02 cr, Sat 7.25 cr, Sun 7.77 cr, Mon 3.97 cr, Tue 3.67 cr. Total: ₹ 27.68 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2019
आयुष्मान की लगातार पांचवीं हिट
आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करियर की लगातार पांचवीं हिट है. आर्टिकल 15 से पहले 2017 में आयुष्मान की बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान जबकि 2019 में अंधाधुन और बधाई हो को शानदार कामयाबी मिली थी.
View this post on Instagram
आर्टिकल 15 समाज में जातीय भेदभाव की कहानी को दर्शाती है. फिल्म की काफी चर्चा है. तमाम लोग इसके पक्ष और विपक्ष में बातें कर रहे हैं. बताते चलें कि आर्टिकल 15 का निर्माण 18 से 20 करोड़ के बजट में हुआ है. फिल्म ने वीकेंड में ही निर्माण लागत वसूल लिया है.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ट्रेंड बना हुआ है. माना जा रहा है कि कम बजट की ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा बिजनेस करने में कामयाब होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आईपीएस अजय रंजन का किरदार निभाया है.