अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन के अंदर ही अपना बजट वसूल कर लिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिकल 15 करीब 18 से 20 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. इस शुक्रवार को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में ही लागत से ज्यादा 20.04 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले वीकेंड में आर्टिकल 15 की कमाई उल्लेखनीय है. समाज में जातीय भेदभाव की कहानी को दर्शाने वाली इस फिल्म को शाहिद कपूर की कबीर सिंह और क्रिकेट विश्व कप के बावजूद बढ़िया रेस्पोंस मिला है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.02 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और रविवार को 7.77 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 20.04 करोड़ रुपये है.
#Article15 has a healthy weekend... Ample growth on Day 2 and 3... Metros strong, driving its biz... #KabirSingh wave + #INDvENG #CWC19 cricket match [on Sun] restrict overall growth... Weekdays crucial... Fri 5.02 cr, Sat 7.25 cr, Sun 7.77 cr. Total: ₹ 20.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2019
आर्टिकल 15 ने आयुष्मान के करियर में कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिए हैं. ये फिल्म पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है. चार दिन के एक्सटेंड वीकेंड में 45.70 करोड़ की कमाई के साथ अभी भी फिल्म 'बधाई हो' पहले नंबर पर काबिज है.
View this post on Instagram
ये है आयुष्मान के फिल्मों की पहले वीकेंड की कमाई-
बधाई हो (2018): 45.70 करोड़
आर्टिकल 15 (2019): 20.04 करोड़
अंधाधुन (2018) : 15 करोड़
शुभ मंगल सावधान (2017) : 14.46 करोड़
बरेली की बर्फी (2017) : 11.52 करोड़
Ayushmann Khurrana versus Ayushmann Khurrana... *Opening Weekend* biz...
2018: #BadhaaiHo ₹ 45.70 cr [extended 4-day weekend]
2019: #Article15 ₹ 20.04 cr
2018: #AndhaDhun ₹ 15 cr
2017: #ShubhMangalSaavdhan ₹ 14.46 cr
2017: #BareillyKiBarfi ₹ 11.52 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2019
बताते चलें कि आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना ने एक आईपीएस अफसर की भूमिका निभाई है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, सायनी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा जैसे सितारे अहम रोल में हैं.