scorecardresearch
 

आर्टिकल 15 ने 3 दिन में ही वसूला बजट, आयुष्मान के नाम बना ये रिकॉर्ड

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन के अंदर ही अपना बजट वसूल कर लिया है. आर्टिकल 15 ने आयुष्मान के फिल्मी करियर में कई रिकॉर्ड भी जोड़ दिए हैं.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन के अंदर ही अपना बजट वसूल कर लिया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्टिकल 15 करीब 18 से 20 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. इस शुक्रवार को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में ही लागत से ज्यादा 20.04 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले वीकेंड में आर्टिकल 15 की कमाई उल्लेखनीय है. समाज में जातीय भेदभाव की कहानी को दर्शाने वाली इस फिल्म को शाहिद कपूर की कबीर सिंह और क्रिकेट विश्व कप के बावजूद बढ़िया रेस्पोंस मिला है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.02 करोड़, शनिवार को 7.25 करोड़ और रविवार को 7.77 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 20.04 करोड़ रुपये है.

Advertisement

आर्टिकल 15 ने आयुष्मान के करियर में कई रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिए हैं. ये फिल्म पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है. चार दिन के एक्सटेंड वीकेंड में 45.70 करोड़ की कमाई के साथ अभी भी फिल्म 'बधाई हो' पहले नंबर पर काबिज है.

View this post on Instagram

Thank you for the love. #Article15 on 28th June.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

ये है आयुष्मान के फिल्मों की पहले वीकेंड की कमाई-

बधाई हो (2018): 45.70 करोड़

आर्टिकल 15 (2019): 20.04 करोड़

अंधाधुन (2018) : 15 करोड़

शुभ मंगल सावधान (2017) : 14.46 करोड़

बरेली की बर्फी (2017) : 11.52 करोड़

बताते चलें कि आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना ने एक आईपीएस अफसर की भूमिका निभाई है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, सायनी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा जैसे सितारे अहम रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement