आयुष्मान खुराना स्टारर "आर्टिकल 15" ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है. कम बजट और लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने अपनी पहले दिन 5.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो कि काफी अच्छा था. इसके बाद इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके अपना पूरा बजट तो वसूला ही साथ ही आयुष्मान की दूसरी बढ़िया कमाई करने वाली फिल्म बनी.
अब ये फिल्म मुनाफा कमाने में लगी हुई है और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस की रेस में अच्छी कमाई कर रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने सोमवार को 3.97 करोड़ और मंगवार को 3.67 करोड़ रुपये कमाए. बुधवार को भी फिल्म ने 3.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म की कुल कमाई 31.16 करोड़ रुपये हो चुकी है.
#Article15 is rock-steady... Fri 5.02 cr, Sat 7.25 cr, Sun 7.77 cr, Mon 3.97 cr, Tue 3.67 cr, Wed 3.48 cr. Total: ₹ 31.16 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2019
बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 की कहानी जाति के नाम पर होने वाले भेदभाव पर आधारित है. फिल्म के जरिए आयुष्मान पहली बार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए हैं. आर्टिकल 15 को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बनाया है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ब्राह्मण समाज के कुछ ग्रुप्स और करणी सेना ने इस फिल्म का विरोध किया था. उनका कहना था कि फिल्म में ब्राह्मणों को बुरा दिखाया गया है.
इसके चलते डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को धमकियां भी मिली थीं. हालांकि बाद में अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना दोनों ने साफ किया था कि फिल्म में किसी भी जाति को बुरा नहीं दिखाया गया है.