scorecardresearch
 

आर्ट‍िकल 370 हटने पर बोली एक्ट्रेस, कैसे शादी करते ही छिन गया था कश्मीर

टीवी शो मेरे अंगने में फेम एकता कौल ने कश्मीर से आर्ट‍िकल 370 हटाए जाने के फैसले पर दिल से खुशी जाहिर की है. इसकी वजह ये है कि एकता कौल कश्मीरी हैं लेकिन एक्टर सुमित व्यास संग बीते साल शादी के बाद वो नॉन कश्मीरी हो गई थीं.

Advertisement
X
सुमित व्यास संग एकता कौल
सुमित व्यास संग एकता कौल

Advertisement

टीवी शो मेरे अंगने में फेम एकता कौल ने कश्मीर से आर्ट‍िकल 370 हटाए जाने के फैसले पर दिल से खुशी जाहिर की है. इसकी वजह ये है कि एकता कौल कश्मीरी हैं लेकिन एक्टर सुमित व्यास संग बीते साल शादी के बाद वो नॉन कश्मीरी हो गई थीं. सरकार के कश्मीर से आर्ट‍िकल 370 हटने के बाद एकता के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है.

एकता ने बताया, मुझे पापा ने सुबह उठाया और कहा, जल्दी टीवी देखो. मैं ये देखकर बहुत खुश हूं, एक बार फिर ये मेरा स्टेट है. सरकार के फैसले के बाद हम जश्न मना रहे हैं.

View this post on Instagram

mehndiiiiiiiiii hai rachne wali...hathon mein gehri laali ...🤲🤲🤲 kinni soni saddi kudi 😍

A post shared by malini k (@malinikapoor) on

Advertisement

एकता ने बताया कि शादी के बाद मुझे एहसास हुआ कि चीजें कितनी तेजी से बदल गई हैं. मैं कितनी चीजें अब नहीं कर सकती हूं. मैं बहुत सी चीजों का हिस्सा नहीं रह गई थी. सब अचानक से और बुरी तरह बदल गया. मैं हमेशा कश्मीर में जमीन खरीदना चाहती थी. मैं वहां हमेशा वापस जाना चाहती थी. लेकिन शादी के बाद ये अचानक से बदल गया था. मैं कश्मीर का हिस्सा नहीं रह गई थी. अब मुझे उम्मीद है चीजें बदल जाएंगी. बता दें एकता कौल का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ, साल 2018 में उन्होंने एक्टर सुमित व्यास संग शादी रचाई थी.

आर्ट‍िकल 370 के मुताबिक अगर कश्मीर की महिलाएं बाहरी व्यक्ति से शादी करती हैं तो उनकी राज्य की नागरिकता खत्म हो जाती है. अब आर्ट‍िकल 370 हटने से कश्मीर की महिलाएं भारत या दुनिया के किसी भी पुरुष से शादी करें तो उनकी नागरिकता नहीं छिनेगी.

Advertisement
Advertisement