scorecardresearch
 

अरुण गोविल को राम बनने के लिए नहीं मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर ये बोले लोग

अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें अपने करियर में राम का रोल प्ले करने के लिए सरकार द्वारा कोई सम्मान नहीं दिया गया. इस पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement
X
राम के किरदार में अरुण गोविल
राम के किरदार में अरुण गोविल

Advertisement

टीवी में राम का रोल प्ले कर पॉपुलर हुए एक्टर अरुण गोविल एक बार फिर से सुर्खियों में चल रहे हैं. दूरदर्शन पर रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम का रोल प्ले करने के बाद अरुण गोविल को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और वे घर-घर में पूजे जाने लगे थे. मगर राम जैसा इतना प्रभावशाली किरदार प्ले करने का खामियाजा भी अरुण गोविल को भुगतना पड़ा. इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ा. यही नहीं राम के किरदार के लिए अरुण को सम्मानित भी नहीं किया गया.

हालिया इंटरव्यू में अरुण गोविल ने इस बात पर दुख प्रकट किया है कि उन्हें अपने करियर में राम का रोल प्ले करने के लिए सरकार द्वारा कोई सम्मान नहीं दिया गया. इस पर सोशल मीडिया में लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग अरुण गोविल के सपोर्ट में आए हैं तो कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि राम को सम्मान की क्या जरूरत. राम का किरदार निभाना तो अपने आप में एक सम्मान है.

Advertisement

घर में चमगादड़ घुसने से उड़े अमिताभ के होश, बोले- कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा

एक शख्स ने लिखा- ''आपको सम्मान की जरूरत ही नहीं है सर. हमारे घर में आज भी रामायण को "अरुण गोविल वाली रामायण" कहा जाता है! दूसरे शख्स ने लिखा- जो सम्मान आपको देश की जनता ने दिया है, वह किसी सरकारी पुरस्कार से बढ़कर है. जय श्री राम. वहीं एक और अन्य शख्स ने लिखा- उस व्यक्ति को कोई क्या सम्मान देगा, जिसे पूरी दुनिया ईश्वर समान दृष्टि से देखती है. आपके प्रति सम्मान हर व्यक्ति के दिल में है. धन्य हैं आप, राम का किरदार आपका जिस प्रकार का रहा है वैसा ना किसी ने किया है और ना ही कर पाएगा.

जब आधे चेहरे पर मेकअप लगाकर फिल्म सेट पर पहुंच गए किशोर कुमार, डायरेक्टर रह गए थे दंग

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अरुण गोविल से पूछा गया था कि आपका योगदान अभिनय जगत में कमाल है, खासकर रामायण में, लेकिन आपको रामायण के लिए किसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया क्या? इसका जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा- चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.

Advertisement

रामायण के बाद कर‍ियर खत्म हो गया- अरुण

अरुण गोविल ने रामायण में राम का रोल निभाने के बाद भी कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया. लेकिन रामायण ने उनकी ऐसी पहचान बनाई कि उनके द्वारा निभाए दूसरे किरदार राम के आगे कहीं दबे रह गए. खुद अरुण कहते हैं कि रामायण में काम करने के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया. वे कहते हैं- 'रामायण के बाद मैंने कई सीरियल्स में काम किया. लेकिन मेरी राम वाली छवि लोगों के मन पर ऐसी हावी थी कि मैं उस कैरेक्टर से कभी बाहर ही नहीं आ पाया. मुझे रामायण से पहले तो फिल्में मिलती थी लेकिन बाद में नहीं मिली.'

Advertisement
Advertisement